पांच वाहन सीज, 10 के काटे चालान
Badaun News - एआरटीओ प्रवर्तन ने दो अनधिकृत डबल डेकर बसों को सीज किया। कादरचौक में एक माल वाहन का चालान कर 16 हजार का जुर्माना लगाया गया और चालक का लाइसेंस निलंबित किया गया। बिना परमिट और बिना टैक्स चुकाए कई वाहनों...

एआरटीओ प्रवर्तन अंबरीश कुमार एवं पीटीओ रमेश प्रजापति द्वारा चेकिंग का सिलसिला जारी है। एआरटीओ प्रवर्तन ने अनाधिकृत तरीके से संचालित दो डबल देकर बसें सीज कर दी। एक बस को बिसौली में सीज किया है, दूसरी बस शहर में लाकर बंद की। सोमवार को कादरचौक में पीटीओ ने माल वाहन में व्यक्तियों का परिवहन करते पाये जाने पर वाहन का चालान कर 16 हजार का जुर्माना लगाया। इसके साथ ही चालक के लाइसेंस को तीन माह के लिए निलंबित करने के लिए जब्त कर लिया। पीटीओ ने 2021 से बिना परमिट, बिना टैक्स चुकाये एक वाहन को पकड़कर थाना कादरचौक में सीज कर दिया। एक अन्य वाहन को बिना परमिट लिए किराए पर सवारियों को ढोने में प्रयुक्त करने पर 25 हजार के जुर्माने का चालान करते हुए सीज कर दिया। पीटीओ ने अन्य विभिन्न खामियों में आठ वाहनों के चालान किए। कुल दस वाहनों के चालान एवं तीन बंद किए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।