प्रतिबंधित पेड़ काटते हुए एक गिरफ्तार
Badaun News - कोतवाली पुलिस ने प्रतिबंधित पेड़ काटते हुए अदनान नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। दो अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस को गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि कुछ लोग नीम और शीशम के पेड़ काट रहे हैं।...

कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को प्रतिबंधित पेड़ काटते हुए गिरफ्तार कर लिया। दो आरोपी मौके से फरार हो गए। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि एसआई नेपाल सिंह को गश्त के दौरान सूचना मिली कि बदायूं मेरठ हाइवे पर ट्रैक्टर एजेंसी के पीछे कुछ लोग नीम, शीशम के हरे पेड़ काट रहे हैं। एसआई ने हेड कांस्टेबल कुलदीप कुमार, दीपक के साथ घेराबंदी कर लकड़ी काट रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। दो लोग फरार हो गए। पूछतांछ के दौरान पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम अदनान निवासी मोहल्ला हरनातकिया और अपने फरार साथियों के नाम निसार निवासी गांव जौनेरा और शोबी निवासी मुहल्ला पट्टी यकीन मोहम्मद बताए। पुलिस को मौके से लकड़ी काटने की आरी आदि उपकरण बरामद हुए। पुलिस कटी हुई लकड़ी को ट्रैक्टर ट्राली में भर कर थाने ले आई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।