सर्राफ से तमंचे के बल पर साढ़े सात लाख की लूट
Badaun News - सहसवान के सर्राफा व्यापारी चंदन माहेश्वरी ने अपने 10 वर्षीय बेटे के साथ घर लौटते समय बाइक सवार बदमाशों द्वारा लूट का शिकार हुए। बदमाशों ने तमंचे के बल पर साढ़े तीन लाख रुपये की नकदी और सोना-चांदी लूट...

दुकान बंद करके 10 साल के बेटे के साथ घर लौट रहे सर्राफा व्यापारी से बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे की नोक पर साढ़े तीन लाख रुपये की ³नकदी सहित साढ़े सात लाख रुपये का सोना-चांदी लूट ले गये। लूट की सूचना पर कोतवाली पुलिस सहित अफसर पहुंचे और पीड़ित व्यापारी से पूछताछ की। पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए चार टीमें गठित कर जांच तेज कर दी है। सहसवान कोतवाली के मोहल्ला सैफुल्लागंज के रहने वाले चंदन माहेश्वरी सर्राफा व्यापारी हैं। उनकी मुख्य बाजार में दुकान है। सोमवार की शाम चंदन अपने 10 साल के बेटे सिद्धांत के साथ दुकान बंद करके स्कूटी से घर लौट रहे थे। जैसे ही वे सैफुल्लागंज के पास पहुंचे तो नाला निर्माण होने के चलते मिट्टी व बजरी सड़क पर पड़ी होने से उन्होंने अपनी स्कूटी धीमी की। इसी दौरान वहां पहले से मौजूद बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और तमंचा दिखाकर उनसे साढ़े तीन लाख रुपये से भरा बैग, 20 ग्राम सोना और दो किलो चांदी लूटकर फरार हो गए। लूट की जानकारी चंदन माहेश्वरी ने तत्काल सहसवान कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल कर रही थी, लेकिन तब तक बाइक सवार बदमाश मौका पाकर फरार हो चुके थे।
वहीं चंदन माहेश्वरी के साथ हुई लूट की घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी डॉ. बृजेश सिंह और एसपी देहात डॉ. केके सरोज मौके पर पहुंचे। उन्होंने व्यापारी से बातचीत कर लूट की घटना की जानकारी ली और सहसवान कोतवाली पुलिस को जल्द से जल्द घटना का खुलासे के निर्देश दिए।
सर्राफा व्यापारी से तमंचे की नोक पर लूट की घटना हुई है। घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस की चार टीमों को लगाया गया है, जिसमें एसओजी, सर्विलांस और कोतवाली सहसवान की टीम शामिल है। जल्द से जल्द घटना का खुलासा करने के लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
डॉ. बृजेश सिंह, एसएसपी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।