सैफायर सदन ने जीती जीके क्विज प्रतियोगिता
Badaun News - एपीएस इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 6 से 8 के छात्रों के लिए जीके क्विज का आयोजन किया गया। इसमें सैफायर हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि रूबी हाउस और टोपॉज हाउस क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे।...

एपीएस इंटरनेशनल स्कूल मेंकक्षा 6 से 8 के मध्य भारत और उसके पड़ोसी देश शीर्षक पर जीके क्विज खेला गया। चार चरणों में आयोजित जीके क्विज में सैफायर हाउस, रूबी हाउस, टॉपेज हाउस और इमराल्ड हाउस चारों सदनों ने प्रतिभाग किया। जीके क्विज का आयोजन प्रांजल शर्मा, मानसी शर्मा और सुमन कुमार के निर्देशन में किया गया। चारों सदनों में सैफायर हाउस प्रथम स्थान प्राप्त कर विजयी घोषित हुआ। जिसमें कैप्टन अर्थव मिश्रा, अंशिका वार्ष्णेय, असमिता माहेश्वरी तथा श्रेष्ठ पाठक थे तथा रूबी हाउस द्वितीय और टोपॉज हाउस तृतीय स्थान पर रहा। जीके क्विज में उपस्थित निदेशक नींलाशु अग्रवाल, निदेशिका नंदिता अग्रवाल प्रधानाचार्य रविंद्र भट्ट ने सभी प्रतिभागियों का प्रोत्साहन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।