ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंलापरवाह एएनएम, सुपरवाइजर को प्रतिकूल प्रवृष्टि

लापरवाह एएनएम, सुपरवाइजर को प्रतिकूल प्रवृष्टि

सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान द्वितीय चरण प्रारंभ से पूर्व जिला टास्क फोर्स की बैठक डीएम दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में की गई। कार्य न करने वाली एएनएम एवं सुपरवाइजर को प्रतिकूल प्रवृष्टि देने एवं आशा,...

लापरवाह एएनएम, सुपरवाइजर को प्रतिकूल प्रवृष्टि
हिन्दुस्तान टीम,बदायूंTue, 31 Oct 2017 01:00 AM
ऐप पर पढ़ें

सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान द्वितीय चरण प्रारंभ से पूर्व जिला टास्क फोर्स की बैठक डीएम दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में की गई। कार्य न करने वाली एएनएम एवं सुपरवाइजर को प्रतिकूल प्रवृष्टि देने एवं आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को इस कार्य में सहयोग करने के निर्देश दिए गए।

सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में डीएम ने कहा कि सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान में जो एएनएम एवं सुपरवाइज़र कार्य करने में लापरवाही दिखाए, उनको प्रतिकूल प्रवृष्टि दी जाए। जिन सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति निंदनीय है, उनको तत्काल प्रभाव से दुरुस्त कराया जाए। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट राज कुमार द्विवेदी, सभी एसडीएम समेत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं चिकित्सक मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें