ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंआंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने लगाए नारे, सौंपा ज्ञापन

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने लगाए नारे, सौंपा ज्ञापन

उत्तर प्रदेश आंगनबाड़ी श्रमिक संघ के बैनर तले बुधवार को कार्यकत्रियों ने मालवीय आवास पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद लावेला, गांधी ग्राउंड, छह सड़क से शांति मार्च निकालकर पीएम के खिलाफ...

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने लगाए नारे, सौंपा ज्ञापन
हिन्दुस्तान टीम,बदायूंThu, 18 Jan 2018 12:21 AM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश आंगनबाड़ी श्रमिक संघ के बैनर तले बुधवार को कार्यकत्रियों ने मालवीय आवास पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद लावेला, गांधी ग्राउंड, छह सड़क से शांति मार्च निकालकर पीएम के खिलाफ नारेबाजी की। कार्यकत्रियों ने एडीएम वित्त को पीएम को संबंधोति आठ सूत्रीय ज्ञापन दिया।

प्रोफेसर निशा राठौर ने कहा कार्यकत्रियों ने योगी और मोदी सरकार के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है। बजट में आंगनबाड़ी, आशा वर्कर, रसोईयों का मानदेय 18 हजार नहीं किया तो अनिश्चित समय के लिए आंदोलन शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा सरकार लगातार झूठे आश्वासन देती आ रही है। जिलाध्यक्ष मिथलेश कुमारी, राजेश सक्सेना,रीता सिंह, सुखलाल भारती, रामवीर भारती, अरूण शर्मा,ब्रजभान सिंह, आनंद मिश्रा, प्रेमलता, नीलम सिंह, सोमवती, ममता, बेबी सक्सेना, गुंजन शर्मा, भगवान देवी मौजूद थीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें