ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंजिले में मौसम कर रहा उथल, पुथल, कभी धूप तो कभी आसमान में बादल, अब दो दिन बार चटक के साथ निकली धूप, बदले मौसम कर रहा लोगों को बीमार

जिले में मौसम कर रहा उथल, पुथल, कभी धूप तो कभी आसमान में बादल, अब दो दिन बार चटक के साथ निकली धूप, बदले मौसम कर रहा लोगों को बीमार

जिले में मौसम किस समय कैसा हो जाए यह हालात तो पिछले एक महीने से हैं। मगर अब दो, तीन दिन से मौसम ने नया करवट ली है, अब एक साथ काले बादल आ रहे हैं, तो एक साथ तेज धूप निकल रही है। यह बीमार मौसम कहीं...

जिले में मौसम कर रहा उथल, पुथल, कभी धूप तो कभी आसमान में बादल, अब दो दिन बार चटक के साथ निकली धूप, बदले मौसम कर रहा लोगों को बीमार
हिन्दुस्तान टीम,बदायूंMon, 25 Feb 2019 02:28 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले में मौसम किस समय कैसा हो जाए यह हालात तो पिछले एक महीने से हैं। मगर अब दो, तीन दिन से मौसम ने नया करवट ली है, अब एक साथ काले बादल आ रहे हैं, तो एक साथ तेज धूप निकल रही है। यह बीमार मौसम कहीं जिले की जनता के लिए बीमार नहीं कर दे। इसको लेकर लोग भी चिंतत हो गए हैं। वहीं अस्पताल में भी भीड़ जुट रही है।

जिले में सोमवार की सुबह काफी चटक दार तेज धूप के साथ हुई है। जिले की जनता को तेज धूप के चलते गर्मी का भी एहसास हो गया है। जिले में दो दिन से चटकदार धूप निकल रही है, उससे पहले दो दिन आसमान में कालेज बादल छाए रहे थे। इस बदलते मौसम से के मिजाज को लोग बीमार मौसम का नाम दे रहे हैं। मगर लोग अपनी सेहत की ओर गौर नहीं कर रहे हैं कि यह बीमार मौसम लोगों को ही बीमार कर रहा है। काफी संख्या में लोग सर्दी, जुकाम के शिकार हो रहे हैं, ऐसे में यह बीमार मौसम की और न कोई रोग फैला दे। इसको लेकर लोगों को सचेत रहने की जरूरत भी है। वहीं डाक्टर भी यही सलाह दे रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें