ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंनहीं सुधर रही वायु की गुणवत्ता सांस रोगियों को दिक्कत

नहीं सुधर रही वायु की गुणवत्ता सांस रोगियों को दिक्कत

दिवाली के बाद खराब हुई वायु की गुणवत्ता में सप्ताह भर बाद भी सुधार नहीं हुआ है। वायु गुणवत्ता खराब होने की वजह से सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना सांस...

नहीं सुधर रही वायु की गुणवत्ता सांस रोगियों को दिक्कत
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बदायूंTue, 01 Nov 2022 02:10 AM
ऐप पर पढ़ें

दिवाली के बाद खराब हुई वायु की गुणवत्ता में सप्ताह भर बाद भी सुधार नहीं हुआ है। वायु गुणवत्ता खराब होने की वजह से सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना सांस रोगियों को करना पड़ रहा है। इसके साथ ही मासूम बच्चों एवं बुजुर्गों को भी दम घोंटू हवा दिक्कत कर रही है। इन दिनों वायु गुणवत्ता सूचकांक 165 तक पहुंच गया है, जो कि स्वास्थ के लिए अच्छा नहीं है।

दिवाली पर आठ करोड़ की आतिशबाजी ने वायु में ऐसा जहर घोला जो कि अभी तक दूर नहीं हुआ है। जिसकी वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वातावरण में अभी तक धुंध छाई हुई है। जिसकी वजह से लोगों ने सुबह में टहलना एवं साइकिल चलाना बंद कर दिया है। घर के सदस्य ऐसे हाल में बच्चों को भी घर से बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं अगर जाना भी है तो मास्क का प्रयोग कर रहे हैं। वायु गुणवत्ता सूचकांक के आधार पर दिवाली से एक्यूआई लेवल में लगातार उतार-चढ़ाव बना हुआ है। दम घोंटू हवा के चलते सबसे ज्यादा सांस रोगियों को दिक्कत हो रही है। यही वजह है कि जिला अस्पताल में सबसे ज्यादा सांस रोगी पहुंच रहे हैं। सोमवार की जिला अस्पताल की ओपीडी में सांस से जुड़ी समस्या के 64 रोगी दवा लेने पहुंचे थे। जिला अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. राजेश वर्मा ने बताया कि दम घोंटू हवा रहने तक विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।

शून्य और 50 के बीच एक्यूआई अच्छा

51 और 100 के बीच का एक्यूआई संतोषजनक

101 और 200 मध्यम

201 और 300 खराब

301 से 400 ज्यादा खराब

401 से 500 गंभीर श्रेणी

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें