ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंइस्लानगर में कृषि उपज मंडी का काम रह गया अधूरा

इस्लानगर में कृषि उपज मंडी का काम रह गया अधूरा

सपा सरकार की निर्माणाधीन किसान मंडी भाजपा के पेंच में फंस गई है। मंडी का काफी निर्माण कार्य अधूरा रह गया है। जिसे पूरा नहीं कराया जा रहा है। वर्तमान में बनी हुई बिल्डिंग भी बदहाली की ओर पहुंच गई...

इस्लानगर में कृषि उपज मंडी का काम रह गया अधूरा
हिन्दुस्तान टीम,बदायूंThu, 13 Sep 2018 02:26 PM
ऐप पर पढ़ें

सपा सांसद धर्मेद्र यादव व क्षेत्रीय विधायक ओमकार सिंह यादव ने 200 बीघा भूमि पर नूरपुर पिनौनी में किसान मंडी बनवाने की कवायद शुरू कराई थी। चाहरदीवारी बनने के बाद 20 दिसंबर 2013 को तत्कालीन सीएम अखिलेश यादव ने शिलान्यास भी कर दिया। चाहरदीवारी होने के बाद मंडी निर्माण पर लगा ब्रेक अब तक दूर नहीं हुआ है। मंडी चालू न होने की वजह से किसनों को 15-20 किलोमीटर दूर बहजोई या चंदौसी मंडी जाकर फसल की सप्लाई करनी पड़ती है। क्षेत्र के किसान भाजपा सरकार के जनप्रतिनिधियों से मंडी चालू कराने की मांग कर चुके हैं। वर्तमान में मंडी की चाहरदीवारी जगह-जगह से धराशाई हो चुकी है, मंडी में लगा हैंडपंप खराब हो चुका है और परिसर में आवारा पशुओं का अड्डा बन गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें