किसानों का रुपया लेकर भागा आढ़ती, मुकदमा दर्ज
कस्बा कुंवरगांव में एक दर्जन किसानों के धान का लाखों रुपया लेकर आढ़ती का बेटा फरार हो गया। किसानों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर किया है।...

कस्बा कुंवरगांव में एक दर्जन किसानों के धान का लाखों रुपया लेकर आढ़ती का बेटा फरार हो गया। किसानों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर किया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
कुंवरगांव थाना पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया है कि कुंवरगांव कस्बे की साप्ताहिक बाजार में गुप्ता ट्रेडिंग कंपनी नाम से एक आढ़त है। वहां क्षेत्र के किसान अपने अनाज की बिक्री करते आ रहे हैं। इसके मालिक सत्यप्रकाश गुप्ता पुत्र रामस्वरूप गुप्ता हैं।
क्षेत्र के लगभग एक दर्जन किसानों ने सितम्बर माह में आढ़त पर अपने धान बेचे थे। आढ़ती के बेटे अशोक गुप्ता ने किसानों को बकाया रुपये की पर्चियां देकर एक दो दिन बाद रुपये देने का वादा कर दिया। इसके बाद किसान दो दिन बाद जब आढ़त पर पहुंचे तो आढ़त बंद थी। बाद में किसान दोबारा फिर आढ़त पर पहुंचे तो आढ़ती सत्यप्रकाश गुप्ता ने बताया कि उनका बेटा कहीं चला गया है वही रुपया देगा।
जब कई दिनों तक अशोक गुप्ता नहीं लौटा तो किसानों को रुपयों की चिंता हुई। इसके बाद वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव बरौर निवासी किसान अजय कुमार सिंह, मोरपाल, गौरव, कल्लू सिंह, मुन्ना सिंह ने अशोक गुप्ता पुत्र सत्यप्रकाश गुप्ता के खिलाफ थाने में तहरीर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। पुलिस ने अशोक गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
