बिसौली के बाद 25 से घूमेगा शेखूपुर का पहिया
दि किसान सहकारी चीनी मिल शेखूपुर ने गन्ना पेराई की तैयारियां पूरी कर ली हैं। मिल जीएम की ओर से संभावित पेराई की तिथि 25 नवंबर जारी की गयी है। इससे...

दि किसान सहकारी चीनी मिल शेखूपुर ने गन्ना पेराई की तैयारियां पूरी कर ली हैं। मिल जीएम की ओर से संभावित पेराई की तिथि 25 नवंबर जारी की गयी है। इससे पहले 18 नवंबर से मिल शुरू करने के संबंध में पत्र जारी किया था।
पेराई सत्र 2022-23 शुरू हो चुका है। बिसौली की यदु शुगर मिल इस माह के पहले सप्ताह में ही गन्ना पेराई शुरू कर चुकी है। इसके बाद अब जिले की दि किसान सहकारी चीनी मिल शेखूपुर पेराई शुरू करने जा रही है। चीनी मिल में मरम्मत का काम पूरा हो चुका है। फाइनल काम की रिपोर्ट भी उच्च अधिकारियों को भेज दी गयी है। इसके बाद जीएम ने पेराई की संभावित तिथि 25 नवंबर जारी की है। इससे पहले 18 नवंबर से पेराई शुरू करने को कहा था। किन्हीं कारणों से सप्ताह भर का समय और बढ़ा दिया है। इंडेंड पेराई शुरू करने से दो दिन पहले जारी किया जायेगा। डीसीओ रामकिशन ने बताया कि 25 नवंबर से शेखूपुर मिल ने पेराई शुरू करने के लिये संभावित तिथि जारी की है।
