हाईवे पर कार से प्रशासन ने साढ़े नौ लाख पकड़े
विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन सख्त है। पुलिस और प्रशासन अफसरों ने चेकिंग अभियान चलाया तो कार सवार से साढ़े नौ लाख रुपये बरामद किये हैं। कार सवार के...

विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन सख्त है। पुलिस और प्रशासन अफसरों ने चेकिंग अभियान चलाया तो कार सवार से साढ़े नौ लाख रुपये बरामद किये हैं। कार सवार के पास रुपयों का कोई रिकार्ड नहीं है इसलिये जब्त कर ट्रेजरी में रखवा दिये हैं।
शनिवार की रात को चेकिंग अभियान चला। बरेली रोड़ पर चेकिंग अभियान के दौरान एक कार सवार को रोका और चेकिंग की गई। इस दौरान उसके पास रुपये से भरा बैग पकड़ा गया। इसके बाद पुलिस फोर्स युवक को नवादा पुलिस चौकी ले आयी। यहां पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट अमित कुमार, सीओ सिटी आलोक मिश्र ने पूछताछ की तो युवक ने अपना नाम हरिचरण पुत्र ईश्वरी प्रसाद निवासी रूपापुर थाना सिविल लाइन बताया। उसके बाद से नौ लाख 79 हजार 878 रुपये बरामद हुये। उसने बताया कि वह बिजली बिल जमा करने का काम करता है। बिजली बिल का ही रुपया है। मगर युवक कोई रिकार्ड नहीं दिखा पाया तो वह उसके रुपयों को विभागीय कार्रवाई पूरी करते हुये ट्रेजरी में जब्त कर रखवा दिया है। अब जांच पड़ताल चल रही है। युवक बताया जा रहा है कि बरेली जमा करने जा रहा था, उसको व उसकी कार को छोड़ दिया है।
डीएम के आदेश पर चेकिंग अभियान चलाया गया, चेकिंग अभियान के दौरान बरेली रोड़ पर एक कार सवार के साथ से 9.79 लाख रुपये पकड़े हैं। युवक अपने आपको बिजली बिल जमा करने वाला बता रहा था लेकिन रुपयों के कोई कागजात नहीं दिखा पाया इसलिये जब्त कर ट्रेजरी में रख दिये हैं।
अमित कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट