भूसा लदे ट्रैक्टर-ट्राली से कार टकराई, महिला समेत तीन घायल
Badaun News - दिल्ली के जगतपुरी इलाके से शाहपुर जा रही एक ईको कार ओवरलोड भूसा लदी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। हादसे में कार चालक और दो अन्य लोग घायल हो गए। सभी लोग एक बीमार रिश्तेदार को देखने जा रहे थे। पुलिस ने...

दिल्ली के जगतपुरी इलाके से उसहैत थाना क्षेत्र के ग्राम शाहपुर जा रही ईको कार ओवरलोड भूसा लदी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। टक्कर लगने के बाद ईको कार अनियंत्रित होकर खंती में जा घुसी। हादसे में कार चालक सहित तीन लोग घायल हो गए। कार सवार सभी लोग उसहैत इलाके में रहने वाले अपने बीमार रिश्तेदार को देखने जा रहे थे। सूचना पर पहुंची ककराला चौकी पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया है। हादसा थाना अलापुर क्षेत्र के कस्बा उघैनी पुलिया के पास सोमवार देरशाम हुआ। एटा जिले के थाना ढूमरी के गांव नगला भूड़ निवासी पवन की पत्नी सुनीता परिवार के लोगों के साथ अपने बीमार पिता को देखने अपने मायके उसहैत क्षेत्र के गांव शाहपुर जा रही थी। सभी लोग दिल्ली से कार से शाहपुर को निकले थे। रास्ते में विपरीत दिशा से आ रहे भूसा लदे ट्रैक्टर-ट्राली से उनकी कार टकरा गई। टक्कर लगने के बाद कार खंती में जा घुसी। हादसे में कार चालक देवेंद्र, उजिर सिंह व महिला सुनीता घायल हो गई। कार में महिलाओं व बच्चों समेत करीब आधा दर्जन से अधिक लोग सवार थे। घटना की सूचना पर पहुंची चौकी पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया है। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली को अपने कब्जे में लेकर सीज कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।