ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूं900 घन मीटर डपिंग बालू पकड़ा, लेखपाल निलंबित

900 घन मीटर डपिंग बालू पकड़ा, लेखपाल निलंबित

पुलिस से सेटिंगबाजी कर डंप किए 150 ट्राली बालू (900 घन मीटर) पर डीएम के नजर पड़ गई। डीएम ने कार्रवाई कराते हुए बालू को जब्त कराके के पुलिस की निगरानी में सुपुर्द कर...

पुलिस से सेटिंगबाजी कर डंप किए 150 ट्राली बालू (900 घन मीटर) पर डीएम के नजर पड़ गई। डीएम ने कार्रवाई कराते हुए बालू को जब्त कराके के पुलिस की निगरानी में सुपुर्द कर...
1/ 2पुलिस से सेटिंगबाजी कर डंप किए 150 ट्राली बालू (900 घन मीटर) पर डीएम के नजर पड़ गई। डीएम ने कार्रवाई कराते हुए बालू को जब्त कराके के पुलिस की निगरानी में सुपुर्द कर...
पुलिस से सेटिंगबाजी कर डंप किए 150 ट्राली बालू (900 घन मीटर) पर डीएम के नजर पड़ गई। डीएम ने कार्रवाई कराते हुए बालू को जब्त कराके के पुलिस की निगरानी में सुपुर्द कर...
2/ 2पुलिस से सेटिंगबाजी कर डंप किए 150 ट्राली बालू (900 घन मीटर) पर डीएम के नजर पड़ गई। डीएम ने कार्रवाई कराते हुए बालू को जब्त कराके के पुलिस की निगरानी में सुपुर्द कर...
हिन्दुस्तान टीम,बदायूंWed, 01 May 2019 01:39 AM
ऐप पर पढ़ें

पुलिस से सेटिंगबाजी कर डंप किए 150 ट्राली बालू (900 घन मीटर) पर डीएम के नजर पड़ गई। डीएम ने कार्रवाई कराते हुए बालू को जब्त कराके के पुलिस की निगरानी में सुपुर्द कर दिया।

अवैध बालू खनन पर डीएम ने आधी रात से ही छापामारी की कार्रवाई शुरू करा दी है। कार्रवाई के दौरान अब तक माफिया तो हाथ नहीं लग सका है, लेकिन कार्रवाई बड़े स्तर पर चल रही है। वहीं डीएम ने डपिंग वाले गांव के लेखपाल को निलंबित कर दिया है, साथ ही एसडीएम और तहसीलदार को कड़ी चेतावनी दे डाली है।मंगलवार की दोपहर को डीएम दिनेश कुमार सिंह को मुखाबिर ने सूचना दी कि उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव सरोरा में किसी व्यक्ति ने काफी मात्रा में अवैध रूप से खनन करके बालू की डपिंग कर रखी है।

डीएम ने तत्काल कार्रवाई के लिए मौके पर एडीएम प्रशासन रामनिवास शर्मा व खनन निरीक्षक की टीम बनाकर भेजी। एडीएम समेत टीम ने मौके पर जाकर 900 घन मीटर बालू के ढेर को पकड़ लिया। इस दौरान एडीएम ने काफी देर तक जांच पड़ताल की तो पता चला कि रेत कृपाशंकर शर्मा नाम के व्यक्ति का है। वहीं रेत की डंपिंग किसी के खेत में कर रखी थी।

इस पर एडीएम ने मौके पर उझानी पुलिस फोर्स को बुलाया और बालू को उनके हवाले किया है। वहीं एडीएम ने बालू डंपिंग करने वाले के खिलाफ एफआईआर के निर्देश दिए हैं। इसके बाद शाम को जांच पड़ताल करने के बाद मामले की रिपोर्ट एडीएम प्रशासन ने डीएम दिनेश कुमार को दी।

जिसमें बताया कि गांव के लेखपाल की संलिप्तता है, इतना भारी मात्रा में डंपिंग होने के बाद भी प्रशासन को सूचना नहीं दी। इस पर डीएम दिनेश कुमार सिंह ने सरोरा गांव पर तैनात लेखपा रामशंकर को निलंबित कर दिया है। वहीं तहसीलदार प्रशासन की भूमिका संदिग्ध होने पर एसडीएम पारसनाथ मौर्य व तहसीलदार को चेतावनी दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें