भैंस खरीदने आये किसान से 47 हजार की लूट
थाना फैजगंज बेहटा की आसफपुर चौकी क्षेत्र में लूट की घटना की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है। बुधवार को साप्ताहिक पशु ग्राम दूंदपुर के पशु नखासे...

आसफपुर। थाना फैजगंज बेहटा की आसफपुर चौकी क्षेत्र में लूट की घटना की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है। बुधवार को साप्ताहिक पशु ग्राम दूंदपुर के पशु नखासे में भैंस खरीदने पहुंचे किसान से बदमाशों ने 47 हजार रुपए लूट लिये।
थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के गांव अल्हेपुर निवासी बृजपाल पुत्र तोताराम भैंस खरीदने नजदीकी ग्राम दूंदपुर के पशु नखासे में आये थे। दोपहर के समय बृजपाल अपनी जेब से रुपये निकालकर गिन रहे थे उसी वक़्त दो बदमाशों ने आकर उनको आवाज दी। उन्होंने आवाज़ सुनकर जैसे ही पीछे देखा, उसी वक़्त बदमाशों ने उनको धक्का देकर गिरा दिया और रुपये लूटकर भाग निकले।
बृजपाल ने उठकर शोर मचाया लेकिन तबतक बदमाश उनकी पकड़ से निकल चुके थे। घटना के समय सामने ही पुलिस कर्मी बैठे थे। इस साप्ताहिक पशु नख़ासे में एक पखवाड़े में यह दूसरी घटना है। घटना के बाद पीड़ित बृजपाल तहरीर लेकर चौकी पहुंचे तो पहले तो उनकी तहरीर लेने से मना कर दिया गया। बाद में उनकी तहरीर ही बदल दी गई। लूट की घटना को जेब कटने में परिवर्तित करा दिया गया। पीड़ित के पुत्र ने पुलिस ने तहरीर को बदलकर जेब कटने में लिखवा दिया गया। फैजगंज थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सागर ने बताया, मामला संज्ञान में आया है चौकी प्रभारी ने बताया है कि तहरीर मिली है जांच की रही है। जो तथ्य सामने आयेंगे उसी के आधर पर आगे की कार्रवाई की जायेंगी।
