ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंछुट्टी के दिन 3254 भाइयों तक पहुंचा बहनों का प्यार

छुट्टी के दिन 3254 भाइयों तक पहुंचा बहनों का प्यार

डाक विभाग ने बहनों द्वारा भाइयों के लिए भेजी गई प्यार की डोर रविवार को अवकाश के दिन भी उन तक पहुंचाई। प्रधान डाकघर के अलावा अवकाश में अन्य उप डाकघर भी खोले गए और राखियों का वितरण कराया...

डाक विभाग ने बहनों द्वारा भाइयों के लिए भेजी गई प्यार की डोर रविवार को अवकाश के दिन भी उन तक पहुंचाई। प्रधान डाकघर के अलावा अवकाश में अन्य उप डाकघर भी खोले गए और राखियों का वितरण कराया...
1/ 2डाक विभाग ने बहनों द्वारा भाइयों के लिए भेजी गई प्यार की डोर रविवार को अवकाश के दिन भी उन तक पहुंचाई। प्रधान डाकघर के अलावा अवकाश में अन्य उप डाकघर भी खोले गए और राखियों का वितरण कराया...
डाक विभाग ने बहनों द्वारा भाइयों के लिए भेजी गई प्यार की डोर रविवार को अवकाश के दिन भी उन तक पहुंचाई। प्रधान डाकघर के अलावा अवकाश में अन्य उप डाकघर भी खोले गए और राखियों का वितरण कराया...
2/ 2डाक विभाग ने बहनों द्वारा भाइयों के लिए भेजी गई प्यार की डोर रविवार को अवकाश के दिन भी उन तक पहुंचाई। प्रधान डाकघर के अलावा अवकाश में अन्य उप डाकघर भी खोले गए और राखियों का वितरण कराया...
हिन्दुस्तान टीम,बदायूंMon, 03 Aug 2020 03:05 AM
ऐप पर पढ़ें

डाक विभाग ने बहनों द्वारा भाइयों के लिए भेजी गई प्यार की डोर रविवार को अवकाश के दिन भी उन तक पहुंचाई। प्रधान डाकघर के अलावा अवकाश में अन्य उप डाकघर भी खोले गए और राखियों का वितरण कराया गया। शाम तक 3254 राखी डाक डाकियों ने दिए गए नाम पते पर भाइयों तक पहुंचाने का काम किया।

शनिवार को साप्ताहिक लॉकडाउन एवं ईद उल जुहा का राजपत्रित अवकाश होने के चलते डाक घर नहीं खोला गया। लेकिन रविवार को रक्षाबंधन पर्व के चलते राखी मेल का स्पेशल वितरण कराने के लिए प्रधान डाकघर से लेकर अन्य उप डाकघर खोले गए। प्रधान डाकघर के लिए मेल मोटर के माध्यम से शनिवार के 39 एवं रविवार के 25 बैग रजिस्ट्री भरे प्राप्त हुए।

मुख्य डाक अधीक्षक ने सभी बैग खुलवाए, जिनमें कुल सात हजार रजिस्ट्री निकली। डाक अधीक्षक ने छटनी कराई तो 3254 राखी डाक निकलकर आई। जो दूर दराज स्थानों पर रहने वाली बहनों ने अपने भाइयों के लिए भेजी थी। डाक अधीक्षक ने स्पेशल तौर पर राखी डाक के लिए संबंधित पोस्ट ऑफिस भिजवाकर वितरण कराया। डाक अधीक्षक मनोज गुप्ता ने बताया कि अब तक प्राप्त सभी राखी लिफाफों का वितरण करा दिया है। सोमवार को प्राप्त होने वाले भी राखी लिफाफे वितरित कराए जाएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें