ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंबाइक शोरूम मालिक व उनकी पत्नी सहित 32 संक्रमित

बाइक शोरूम मालिक व उनकी पत्नी सहित 32 संक्रमित

जिले में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। अब कोरोना शोरूम तक पहुंच गया है। शहर के बाइक शोरूम के मालिक व उनकी पत्नी भी कोरोना संक्रमित हो गयीं। इसके अलावा शहर व शहर से देहात में कुल 32 लोग संक्रमित...

बाइक शोरूम मालिक व उनकी पत्नी सहित 32 संक्रमित
हिन्दुस्तान टीम,बदायूंThu, 27 Aug 2020 03:15 AM
ऐप पर पढ़ें

जिले में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। अब कोरोना शोरूम तक पहुंच गया है। शहर के बाइक शोरूम के मालिक व उनकी पत्नी भी कोरोना संक्रमित हो गयीं। इसके अलावा शहर व शहर से देहात में कुल 32 लोग संक्रमित निकले।बुधवार को जिले में कोरोना संक्रमण की जांच के लिए शहर से देहात तक कैंप लगाए हैं। प्रभारी सीएमओ डॉ. सुशील कुमार ने बताया कि दिन भर में 871 सैंपल भरे गए हैं। वहीं 387 की रिपोर्ट आ गई है जिसमें 32 लोग कोरोना पॉजीटिव निकल आए हैं। अब जिले में 1369 कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इधर शहर के सिविल लाइन में रहने वाले बाइक शोरूम व्यापारी पत्नी सहित संक्रमित निकले हैं। इसकी वजह से शोरूम का स्टाफ भी खतरे में आ गया है। शिवपुरम में तीन और साहूकारा में पांच लोग संक्रमित निकले हैं। अन्य कालोनियों के लोग भी संक्रमित निकले हैं।कहां कितने संक्रमित निकलेजिले में 32 संक्रमित निकले हैं। इनमें शहर की पंजाबी कालोनी में चार, साहूकारा पांच, जिला परिषद, सिविल लाइंस, प्रगति बिहार में दो-दो, ट्यूबैल कालोनी-मधुबन कालोनी में एक-एक पॉजीटिव है। देहात में बिसौली-जगत और म्याऊं में दो-दो, सालारपुर में तीन, बिल्सी-वजीरगंज में एक-एक पॉजीटिव है।मदनजुड़ी औ चंदपुरा का युवक संक्रमित26 बीडीएन 45---बिसौली में कोरोना की जांच कराते एसडीएम।बिसौली। नगर में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एंटीजन रैपिड किट से कोरोना की जांच की। जांच में दो और संक्रमित मरीज मिले हैं। इनमें एक नजदीकी गांव मदनजुड़ी व दूसरा गांव चंदपुरा निवासी युवक है। सीएचसी पर हुई जांच में एसडीएम सीपी सरोज ने अपनी पुत्री, अर्दली, चालक समेत सभी स्टाफ का परीक्षण कराया है। जिसमें कुल 78 सैंपल भरकर जांच किए गए। जांच के दौरान चिकित्सा अधीक्षक सुशांत बनर्जी व उनकी टीम मौजूद शामिल थी।आढ़ती और बेटा सहित नौ संक्रमित, मंडी बंदउझानी। नगर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। जिससे लोग भयभीत होने लगें हैं। बुधवार को नगर की गल्ला मंडी में आढ़ती पिता पुत्र सहित नौ पांच लोग मंडी में कोरोना संक्रमित निकले हैं। इसके अलाव चार लोग नगर में अन्य स्थानों पर निकले हैं। एक साथ मंडी में पांच संक्रमित होने पर सचिव आरके तिवारी ने एसडीम पारस नाथ मौर्य के निर्देश पर 48 घंटे को मंडी बंद करा दी है। मंडी सचिव आरके तिवारी ने बताया कि बंद के दौरान गल्ला मंडी में किसी व्यापारी व किसान को परिसर में आने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इधर अन्य लोग जो संक्रमित हैं वह बदायूं की पंजाबी कालोनी में भी संक्रमित निकले हैं।स्वास्थ्य विभाग के चार कर्मी संक्रमितदहगवां। नगर में बुधबार को टीम ने कैंप लगाकर कोरोना सैंपल भरे हैं। जिसमें खुद स्वास्थ्य विभाग के चार कर्मचारी संक्रमित पाए हैं। संक्रमितों को टीम ने राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है। अब संपर्क वालों व परिवार वालों को क्वारंटीन किया है।दो कोरोना संक्रमित निकले26 बीडीएन 55----अलापुर में लगे कैंप में लोगों के सैंपल लेते डाक्टर।अलापुर। नगर के वार्ड नंबर एक में बुधवार को सैंपलिंग हुई। सैंपल लेने जैसे ही टीम पहुंची लोग अपने-अपने घरों में ताला लगाकर चले गए। इसके बावजूद एमओआईसी भुवनेश कुमार और सार्थक सारस्वत ने बताया कि 53 लोगों की सैंपलिंग कराई। जिनमें 2 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। उनके लिए एंबुलेंस की सहायता से मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। बताया गुरूवार को फिर से नगर में सूची बनाने का काम किया जाएगा।42 के सैंपल भरे, एक पॉजीटिव26 बीडीएन 58--बिनावर में लगाये गये कैंप में लोगों के सैंपल लेते डाक्टर।बिनाबर। कस्बा बिनाबर में बुधवार को एक व्यक्ति कोरोना पाजीटिव निकला है। घटपुरी सीएचसी की टीम ने कस्बा में पहुंचकर लोगों को एकत्र किया फिर कोरोना जांच की है। दिन भर में यहां 42 सैंपल भरे गए, जिसमें एक पॉजीटिव आया है। टीम में एमओआईसी डॉ. ख्याली राम राठौर, सनी कुमार, श्याम बिहारी, हरेंद्र प्रताप, कमलेश मौजूद थे।सीएचसी जगत से एक स्टाफ संक्रमितजगत ब्लाक की सीएचसी पर कोरोना पहुंच गया है। बुधवार को यहां टीम ने कैंप लगाकर काफी लोगों की जांच की। जिसमें सीएचसी का एक कर्मचारी संक्रमित निकल आया है। इसके अलावा खेड़ नवादा एक संक्रमित निकला है। वहीं बिल्सी कस्बा में भी एक संक्रमित निकला है और वजीरगंज में भी एक पॉजीटिव आया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें