फंदे पर लटककर युवक ने जान दी
कुंवरगांव में 26 वर्षीय जीशान ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जीशान किन्नरों की मंडली में काम करता था। पिता का एक साल पहले निधन हुआ था। मंगलवार रात जीशान ने...
कुंवरगांव। नगर के वार्ड संख्या नौ निवासी 26 वर्षीय जीशान ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक किन्नरों की मंडली में काम करता था। जीशान के पिता आबिद का एक साल पहले स्वर्गवास हो चुका है। वह मंगलवार को रात में अपने घर पर अकेला था। मां रिश्तेदारी में गई थी। इसी दौरान रात में किसी समय जीशान ने घर के कमरे में जाकर फांसी के फंदे पर लटक कर अपनी जान दे दी। बुधवार को सुबह में उसका शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनो ने शव का नगर के कब्रिस्तान मे दफन कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।