ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंकोरोना का कहर: बदायूं में डीएम और सिटी मजिस्‍ट्रेट समेत 258 कोरोना संक्रमित मिले

कोरोना का कहर: बदायूं में डीएम और सिटी मजिस्‍ट्रेट समेत 258 कोरोना संक्रमित मिले

कोरोना वायरस की चपेट में सुरक्षित और जिम्मेदार अफसर ही संक्रमित हो गये हैं। बदायूूं में डीएम, बंगले का माली सहित कई कर्मी, सिटी मजिस्ट्रेट, दातागंज एसडीएम की बेटी, कई अफसर और पुलिस के कर्मचारियों...

कोरोना का कहर: बदायूं में डीएम और सिटी मजिस्‍ट्रेट समेत 258 कोरोना संक्रमित मिले
हिन्दुस्तान टीम,बदायूंThu, 22 Apr 2021 03:30 AM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना वायरस की चपेट में सुरक्षित और जिम्मेदार अफसर ही संक्रमित हो गये हैं। बदायूूं में डीएम, बंगले का माली सहित कई कर्मी, सिटी मजिस्ट्रेट, दातागंज एसडीएम की बेटी, कई अफसर और पुलिस के कर्मचारियों सहित 258 लोग कोरोना संक्रमित निकले। संक्रमित होने के बाद डीएम आवास पर ही क्वारंटीन हो गयीं हैं। पूरे आवास और कलक्ट्रेट को सेनिटाइज किया गया है।

बुधवार को जिले में कोरोना संक्रमितों ने रिकार्ड तोड़ दिया है। डीएम दीपा रंजन और कई अधिकारियों के साथ ही एसएसपी कार्यालय के आधा दर्जन लोग कोरोना संक्रमित निकल आये हैं। एसएसपी ने दो दिन के लिये कार्यालय बंद करा दिया है। वहीं गुरुवार को भी शिविर लगाकर पुलिस के अफसर, कर्मचारियों की कोरोना से जांच की जायेगी।

इधर डीएम के संक्रमित होने के बाद कलक्ट्रेट और आवास को सैनिट्राइज कराया गया। डीएम आवास का माली भी संक्रमित निकला। बुधवार को जिले में 258 कोरोनना संक्रमित निकले हैं जिसमें 124 शहर और देहात में 134 कोरोना संक्रमित निकले हैं। जिले में दिन भर में 2,146 लोगों की कोरोना जांच की गयी। जिसमें आरटीपीसीआर से 1,145 व एंटीजन किट से 1,001 लोगों की जांच हुयी है। बतादें कि अब तक कोरोना की दूसरी लहर में पहली बार 258 लोग संक्रमित निकले हैं।

शहर के हर गली मोहल्ले व कालोनी में संक्रमित

नेकपुर, प्रभात नगर, विवेक बिहार कालोनी, प्रगति नगर, सिविल लाइंस, डीएम आवास, डीएम आवास कैंपस, नेकपुर गली नंबर एक, प्रोफेसर कालोनी, कूंचा पांडा, माल गोदाम, नई सराय, जवाहरपुरी, नगला शर्की, पुराना एआरटीओ के सामने डीके वाली गली, गद्दी चौक, प्रेम नगर गली नंबर 11, साहूकार, शहबाजपुर, न्यू आदर्श नगर कालोनी, जालंधरी सराय, टिकटगंज, मधुवन कालोनी, पाल नगर, सोथा पुलिस चौकी, कृष्णा पार्क, माया स्टोर श्यामनगर, पटेल नगर, थाना सिविल लाइंस, ऑफीसर कालोनी, एसपी आरए कालोनी, जीटीआई सिविल लाइंस, सिलहरी, जोगीपुरा, पटियाली सराय, डीएम कार्यालय, मंडी समिति, होटल अजनता, वाटर वर्क्स रोड़, इंदिरा नगर, कृष्णा पार्क, मेडिकल कालेज, आवास विकास, पंजाबी कालोनी, ट्यूवबैल कालोनी, रेलवे कालोनी, कल्याण नगर, विजय नगर, चौधरी भवन, हाईड्रिल कालोनी, पुलिस लाइन, सोथा, इदिर चौक, पीडब्ल्यूडी कालोनी, लोची नगरा, मीरा सराय, ब्राह्मपुर।

यहां निकले कोरोना संक्रमित

जिले के शहर में 124 तथा देहात में 134 संक्रमित निकले हैं। इसमें देहात के ब्लाक उझानी में 22, बिसौली में 19, सालारपुर में 17, उसावां में 12, जगत में 10, अंबियापुर में 08, कादरदचौक में 06, दहगवां में 05,वजीरगंज में 04, दातागंज में 03, म्याऊं में 02, समरेर 02, इस्लामनगर 02, आसफपुर 01, सहसवान 01 संक्रमित निकला है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें