ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंजिले में 1,009 लोगों को लगी वैक्सीन

जिले में 1,009 लोगों को लगी वैक्सीन

कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद भी लोगों में वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता नहीं बढ़ी है। जिसकी वजह से टीकाकरण रफ्तार नहीं पकड़ा पा रहा है। कोरोना के...

जिले में 1,009 लोगों को लगी वैक्सीन
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बदायूंWed, 28 Apr 2021 03:21 AM
ऐप पर पढ़ें

बदायूं। हिन्दुस्तान संवाद

कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद भी लोगों में वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता नहीं बढ़ी है। जिसकी वजह से टीकाकरण रफ्तार नहीं पकड़ा पा रहा है। कोरोना के केस बढ़ने के बाद लोगों ने टीकाकरण के ग्राफ को गिरा और दिया है। जिले में बहुत ही कम संख्या में टीकाकरण किया जा रहा है।

मंगलवार को जिले में टीकाकरण जारी रहा है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. मोहम्मद असलम ने बताया कि टीकाकरण मंगलवार को सुबह नौ बजे से शुरू कर दिया गया था जो शाम को पांच बजे तक चला है। यह टीकाकरण जिले में 71 स्वास्थ्य केंद्र पर लगा है। टीकाकरण कराने के लिये पांच हजार वैक्सीन लगाने का लक्ष्य दिया गया था। मगर जिले में टीकाकरण कोरोना संक्रमण की वजह से गिर गया। लोग कोरोना संक्रमण की वजह से कम संख्या में निकले और फिर दिन भर में कुल 1,009 लोगों को ही लग पाया है। इसमें अधिकांश दूसरी डोज भी लोगों को लगाई गई है। जिला पुरूष एवं महिला अस्पताल में भी दिन भर सन्नाटा पसरा रहा है।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े