'अब न लौट सकूंगा', FB फ्रेंड के चक्कर में पाकिस्तान पहुंचा बादल वीडियो कॉल पर परिवार से बोला
- अलीगढ़ के बादल बाबू को 27 दिसंबर को पाकिस्तान पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वीजा या दस्तावेज मांगे तो वह नहीं दे सका था। उसे 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। पाकिस्तान की अदालत में पेशी के बाद माता-पिता से वीडियो कॉलिंग के जरिए हुई बातचीत में बादल बोला- 'मैं सना के बिना रह नहीं सकता।

फेसबुक पर पाकिस्तानी लड़की से हुई दोस्ती के बाद बिना दस्तावेजों के सरहद पार कर गए अलीगढ़ के बादल बाबू की वकील के जरिए अपने परिवार से बात हुई। इस बातचीत में बादल ने अपने माता-पिता से कहा कि वह अब कभी भारत न लौट सकेगा। उसने इस्लाम कबूल करने की भी बात कही। शुक्रवार को पाकिस्तान की अदालत में पेशी के बाद माता-पिता से वीडियो कॉलिंग के जरिए हुई इस बातचीत में बादल बोला- 'मैं सना के बिना रह नहीं सकता, उसकी कुछ मुश्किलें ऐसी थीं, इसलिए यहां (पाकिस्तान) आ गया, शायद अब कभी भारत न आ सकूंगा, मैं कुछ कर भी लूं तो रोना नहीं, आप लोगों की बहुत याद आती है, अब इस्लाम कबूल कर लिया है।' 27 दिसंबर 2024 को पाकिस्तान की सरहद में बिना किसी वैध दस्तावेज के प्रवेश करने पर वहां की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था।
अलीगढ़ की तहसील अतरौली के बरला क्षेत्र के गांव खिटकवारी के कृपाल सिंह के बेटे बादल बाबू को 27 दिसंबर को पाकिस्तान पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वीजा या दस्तावेज मांगे तो वह नहीं दे सका था। उसे 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। पाकिस्तान पुलिस के अनुसार बादल बाबू पाक के पंजाब प्रांत (लाहौर से लगभग 240 किलोमीटर दूर) के मंडी बहाउद्दीन में 21 वर्षीय सना रानी के माउंग गांव पहुंचा था, जहां से उसे गिरफ्तार किया गया था। शुक्रवार पुलिस ने बादल बाबू को अदालत में पेश किया।
बादल की पैरवी के लिए पाकिस्तानी वकील कैसर इस्लाम, हम्माद आदि मौजूद थे। पेशी के बाद जब अदालत से बाहर आने पर वकीलों के द्वारा वीडियो कॉलिंग पर बादल बाबू की परिजनों से वार्ता कराई गई।
वीडियो कॉलिंग पर हुई वार्ता के अंश
पिता-तू ठीक हैं बादल, हमें तेरी बहुत चिंता हो रही है
बादल-हां, पापा ठीक हूं, आप टेंशन न लो, कुछ मजबूरी थी, सना की मुश्किलें ऐसी थीं कि यहां आना पड़ गया, अब सना के बिना नहीं रह सकता
पिता-हाथ जोड़कर विनती है, झूठ मत बोल
बादल-कभी लाइफ में झूठ नहीं बोला, अब भी नहीं बोल रहा हूं, शायद मैं कुछ कर भी लूं तो नहीं, शायद अब कभी भारत नहीं आ सकूंगा, आप लोगों की बहुत याद आती है
वकील-तुमने इस्लाम किसके कहने पर कबूल किया
बादल-मेरा दिल कहता था, इस वजह से इस्लाम धर्म कबूला
ढाई वर्ष से फेसबुक के जरिए हुई थी मोहब्बत
पाकिस्तान की जेल में बंद बरला के बादल बाबू ने सना रानी के प्यार में सीमा पार की थी। सूत्रों के अनुसार दोनों ढाई वर्ष से फेसबुक पर दोस्त हैं। बादल उससे शादी करना चाहता था। लेकिन, युवती ने पाकिस्तान पुलिस को दिए बयानों में कहा है कि उसे बादल से शादी करने में कोई दिलचस्पी नहीं है। जबकि बादल बाबू ने पाकिस्तानी पुलिस के सामने अपनी प्रेम कहानी बताई थी।
पीएम, सीएम से लगाई है परिजनों ने गुहार
बादल के माता-पिता ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से बीते दिनों मदद की गुहार लगाई थी। पिता कृपाल के अनुसार बादल आठ वर्ष से दिल्ली में गांधीनगर धर्मपुरा की कंपनी में सिलाई का काम कर रहा था। उन्होंने एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि 21 अगस्त को बादल कंपनी में गया था। उसके बाद भी मोबाइल फोन पर लगातार बातें होती रहीं। 29 सितंबर को फोन पर आखिरी बार वार्ता हुई। 30 अक्टूबर को दोपहर 12:11 बजे वीडियो काल पर बात हुई थी।
बादल ने कहा था-जब फोन लूंगा, तब करूंगा बात
दीपावली से 15 दिन पहले अचानक बादल दिल्ली में किराए के मकान से गायब हो गया था। पिता ने फोन किया तो बोला कि दीपावली पर आ जाऊंगा। दीपावली से एक दिन पहले 30 अक्टूबर को घर पर वीडियो कॉल किया। कहा, जहां आना था, वहां आ गया हूं। जगह नहीं बताई। ये भी कहा कि जब फोन ले लूंगा तो स्वयं ही फोन करूंगा।
बादल बाबू के रिहाई की परिजनों को है अभी भी उम्मीद
परिजनों की ओर अपना पक्ष रखने के लिए पाकिस्तान में अधिवक्ता नियुक्त करते हुए बादल बाबू के सभी दस्तावेज ईमेल के जरिए भेजे थे। शुक्रवार 24 जनवरी को पकिस्तान कोर्ट में बादल की पेशी हुई। हालांकि अगली तारीख की जानकारी अभी नहीं मिल सकी है। बेशक बादल ने फोन पर माता-पिता से भारत कभी नहीं आने की बात कही है लेकिन पिता कृपाल सिंह को उसकी रिहाई की उम्मीद है।
क्या बोला बादल का परिवार
बादल बाबू के भाई रूप किशोर ने बताया कि बादल की पाकिस्तान की अदालत में पेशी के बाद वापिस आने पर वहां के अधिवक्ता द्वारा मोबाइल पर वीडियो कालिंग पर माता-पिता से बात कराई थी। जिसमें बादल ने भारत कभी नहीं आने और इस्लाम धर्म कबूल करने की बात बताई। फिर भी हमें उम्मीद है कि वह एक दिन जरुर लौटकर आएगा।