Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsYouth Murdered Over Alcohol Dispute in Surjanpur Market
शराब पीने के विवाद में युवक की ईंट से प्रहार कर हत्या

शराब पीने के विवाद में युवक की ईंट से प्रहार कर हत्या

संक्षेप: Azamgarh News - गंभीरपुर थाना क्षेत्र के सुरजनपुर बाजार में सोमवार को शराब खरीदने के लिए पैसे को लेकर विवाद के दौरान एक युवक की हत्या कर दी गई। आरोपी ने ईंट से हमला कर युवक को गंभीर चोट पहुंचाई, जिससे उसकी मौत हो गई।...

Tue, 12 Aug 2025 03:34 AMNewswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़
share Share
Follow Us on

मुहम्मदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के सुरजनपुर बाजार के पास सोमवार की सुबह शराब खरीदने के लिए पैसे को लेकर हुए विवाद में ईंट से प्रहार कर युवक की हत्या कर दी गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी। गंभीरपुर थाना क्षेत्र क्षेत्र के सुरजनपुर गांव निवासी 32 वर्षीय संग्राम सोमवार की सुबह घर से निकला था। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के बाजार में शराब ठेका है। संग्राम शराब ठेका पर चला गया। इस दौरान गांव के मेवालाल बनवासी मिल गया। दोनों ने एक साथ शराब पिये।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

इसके बाद और शराब पीने के लिए रुपये को लेकर दोनों में विवाद हो गया। पास में पड़ा ईंट उठाकर मेवालाल ने संग्राम के सिर पर हमला कर दिया। सिर में गंभीर चोट लगने से संग्राम लहूलुहान होकर गिर गया। एंबुलेंस से घायल को मुहम्मदपुर सीएचसी लाया गया, डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। हत्या की सूचना मिलने पर सीओ सदर आस्था जायसवाल, गंभीरपुर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। संग्राम के पिता श्याम लाल की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी मेवालाल बनवासी के विरुद्ध हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रह ही है। एसपी हेमराज मीना ने बताया कि हत्या आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शराब पीने के लिए रुपये को लेकर दोनों में विवाद हुआ था। इस दौरान हमलावर ने ईंट से प्रहार कर हत्या कर दी।