ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आजमगढ़ सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत, पिता की हालत गंभीर सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत, पिता की

सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत, पिता की हालत गंभीर सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत, पिता की

बिलरियागंज । बिलरियागंज थाना क्षेत्र के खानपुर भगत पट्टी गांव निवासी 22 वर्षीय युवक दो दिन पूर्व सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था। इलाज के दौरान बुधवार की शाम को उसकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही...


सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत, पिता की हालत गंभीर  
सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत, पिता की
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,आजमगढ़Thu, 23 Jul 2020 11:12 PM
ऐप पर पढ़ें

बिलरियागंज । बिलरियागंज थाना क्षेत्र के खानपुर भगत पट्टी गांव निवासी 22 वर्षीय युवक दो दिन पूर्व सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था। इलाज के दौरान बुधवार की शाम को उसकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल हो गया। खानपुर भगतपट्टी गांव निवासी जितेंद्र यादव पुत्र सुलेश्वर दो दिन पूर्व सुबह अपने पिता को बाइक पर बैठा कर महाराजगंज रिश्तेदारी में जा रहा था। इस बीच मुड़ीरपुर गांव के पास पहुंचते ही महाराजगंज की तरफ से आ रही अनियंत्रित बोलेरो से जोरदार टक्कर हो गई । पिता- पुत्र दोनों घायल हो गए । आसपास के लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान बुधवार की शाम को पुत्र जितेंद्र की मौत हो गई । पिता की हालत गंभीर है । इसका इलाज चल रहा है । मृतक तीन बहनों में अकेला था और अपने पिता के साथ खेती- बारी करके जीवन यापन करता था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें