कर्ज से दबी महिलाओं ने इज्जत बचाने की लगाई गुहार
Azamgarh News - फूलपुर के आधा दर्जन गांवों की महिलाएं कर्ज के बोझ से परेशान होकर कोतवाली पहुंचीं। उन्होंने आरोप लगाया कि माइक्रो फाइनेंस कंपनियों ने कोरोना काल में कम ब्याज पर लोन दिया, अब ब्याज बढ़ा कर वसूली कर रही...

फूलपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के आधा दर्जन गांव की कर्ज से दबी दर्जनों महिलाएं रविवार को फूलपुर कोतवाली पहुंच कर इज्जत बचाने की गुहार लगाई। आरोप लगाया कि माइक्रो फाइनेंस कंपनियों ने कोरोना काल में रोजगार का लालच देकर कम ब्याज पर लोन दी, अब ब्याज कई गुना बढ़ा कर वसूली कर रहे हैं। लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है। महिलाओ के साथ अश्लील हरकत भी की जा रही है। इज्जत बचाने के लिए महिलाओं ने सामूहिक रूप से आत्महत्या की चेतावनी दी। उन्होंने फूलपुर कोतवाल में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के सरपुर बरौली गांव निवासी सुरजन कुमार के नेतृत्व में क्षेत्र के सदरपुर बरौली, शेखवलिया, घियहा, मानपुर, मुड़ियार, खानपुर बेलहमा सहित अन्य गांव की महिलाएं रविवार को फूलपुर कोतवाली पहुंची। महिलाओं ने आरोप लगाया कि कोरोना काल मं परिवार का खर्च चलाने के लिए माइक्रो फाइनेंस की कम्पनी के लोग घर-घर सम्पर्क करके समूह बनाकर रोजगार का लालच दिया। इसके साथ ही एक से दो प्रतिशत के ब्याज पर लोन दिया गया था। आमदनी का स्रोत बन्द होने से कुछ लोग रुपये को निर्धारित समय से नहीं लौटा पाएं। परिवार के साथ कम्पनियों के कर्मियों द्वारा अनैतिक दबाव बनाया जा रहा है। महिलाओं के इज्जत के साथ छेड़छाड़ की जा रही हैं। जिससे हम महिलाओं का जीना हराम हो गया है। अगर हम लोगों की सुनवाई नहीं हुई तो आत्महत्या को बाध्य होंगे। उपजिलाधिकारी सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी ने बताया कि इस प्रकार का कोई मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी। कोतवाल गंगा राम बिन्द ने बताया कि महिलाओं का प्रार्थना पत्र मिला है, यह कोर्ट का मामला है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। मांग करने वाली महिलाओं में किरन राजभर, नीतू राजभर, सबिता, आरती, निर्मला, गीता, रीता, संगीता, सुषमा, शकुंतला आदि शामिल रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।