ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आजमगढ़अनुपस्थित आठ कर्मचरियों पर होगी कार्रवाई

अनुपस्थित आठ कर्मचरियों पर होगी कार्रवाई

क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जीयनपुर व अजमतगढ़ का मंगलवार को उपजिलाधिकारी सगड़ी पंकज कुमार श्रीवास्तव ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आठ कर्मचारी अनुपस्थित मिले अस्पताल की व्यवस्था भी...

अनुपस्थित आठ कर्मचरियों पर होगी कार्रवाई
सगड़ी। हिन्दुस्तान संवादWed, 30 May 2018 01:30 PM
ऐप पर पढ़ें

क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जीयनपुर व अजमतगढ़ का मंगलवार को उपजिलाधिकारी सगड़ी पंकज कुमार श्रीवास्तव ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आठ कर्मचारी अनुपस्थित मिले अस्पताल की व्यवस्था भी ठीक होने पर नाराजगी व्यक्त की। अनुपस्थित कर्मचरियों पर कार्रवाई के लिए पत्र लिखे। 
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जीयनपुर के निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी ने उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन किये। अधीक्षक मनोज कुमार, प्रज्वलित चौहान, नर्सिंग सहायक दुर्ग विजय सिंह, वार्ड बॉय शिव शंकर, मोहम्मद इरशाद, फार्मासिस्ट दीपचंद पासवान, काउंसलर रिचा सिंह, डॉ. माया डॉ. राजीव कुमार दंत चिकित्सक अनुपस्थित मिले। जिस पर कार्रवाई के लिए डीएम को संस्तुति की। वार्ड का निरीक्षण किये साफ सफाई की व्यवस्था ठीक नही थी जिसपर उन्होंने समुचित प्रबंध करते हुए बेहतर व्यवस्था करने का निर्देश दिये। वर्षो से खराब पड़े जनरेटर को ठीक कराने का निर्देश दिये। उन्होंने भर्ती मरीजो मिल कर उनका हाल जाना और जानकारी ली। दवा वितरण रजिस्टर, पंजीकरण, दवावों की उपलब्धता आदि की भी जानकारी ली। वही अजमतगढ़ पीएचसी के निरीक्षण में सभी डाक्टर, कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें