ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आजमगढ़पानी निकासी की व्यवस्था न होने से मुहल्लें में रूका पानी

पानी निकासी की व्यवस्था न होने से मुहल्लें में रूका पानी

नगर पालिका परिषद मुबारकपुर केअमिलो महमूदपुरा मुहल्ले का बरसात का पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से रास्ते में जलभराव हो गया...

पानी निकासी की व्यवस्था न होने से मुहल्लें में रूका पानी
हिन्दुस्तान टीम,आजमगढ़Wed, 16 Jun 2021 03:21 AM
ऐप पर पढ़ें

अमिलो। हिन्दुस्तान संवाद

नगर पालिका परिषद मुबारकपुर केअमिलो महमूदपुरा मुहल्ले का बरसात का पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से रास्ते में जलभराव हो गया है। जिसके कारण आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसे लेकर में लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है।

लोग गंदे पानी पर होकर गुजरने को विवश हो रहे हैं। इस संबंध में मोहम्मद सालिम, मोहम्मद दानिश, अबु सहमा आदि लोगों ने बताया कि पानी निकासी की व्यवस्था न होने से मुहल्ले में पानी लगा हुआ है। इसे लेकर बरसात के पहले ही नगर पालिका प्रशासन को अवगत कराया गया था, लेकिन पालिका द्वारा उक्त मुहल्ले की समस्याओ को नजरअंदाज करने की वजह से आज यह दिन देखना पड़ रहा है। रास्ते पर जलभराव के कारण सड़क पर जगह जगह ईंट रख कर पानी से गुजरना पड़ा रहा है। ईर्ओ राजपति वैश ने बताया कि मामले की जानकारी नही है। अब जानकारी मिली है दिखवाते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें