ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आजमगढ़घाघरा नदी का घट रहा जलस्तर,कटान जारी

घाघरा नदी का घट रहा जलस्तर,कटान जारी

आजमगढ़ । जिले के उत्तरी छोर पर प्रवाहित होने वाली घाघरा नदी का जलस्तर अपने न्यूनतम स्तर से नीचे चली...

घाघरा नदी का घट रहा जलस्तर,कटान जारी
हिन्दुस्तान टीम,आजमगढ़Wed, 16 Sep 2020 11:03 PM
ऐप पर पढ़ें

आजमगढ़ । जिले के उत्तरी छोर पर प्रवाहित होने वाली घाघरा नदी का जलस्तर अपने न्यूनतम स्तर से नीचे चली गई।आज दिन बुधवार को घाघरा नदी रुक रुक कर कर रही है जिससे कटान थोड़ा धीमे हो गई है देवारा वासियों ने राहत की सांस ली है। कटान महाराजगंज ब्लॉक के अराजी सेमरी , हरैया ब्लाक के अचल नगर, देवारा खास राजा, साधु का पुरा ,झगरहवा ,बासु का पूरा, मेआबादी की जमीन के साथ-साथ घाघरा नदी खेती योग्य जमीन काट रही है तो वहीं गन्ना लगी फसल सहित जमीन काट रही है। जिससे किसानों का आर्थिक नुकसान हो रहा है। बगहवा गांव में कुल 68 परिवार निवास करता है। जिसमें 12 लोगों का मकान घाघरा नदी के कटान के मुहाने पर है । बगहावा गांव के आज मंगरु यादव का मकान कट का घाघरा नदी में विलीन हो गया। जूनियर विद्यालय देवाराखास राजा घाघरा नदी में विलीन होने की कगार पर है। साधु के पुरा में 75 परिवार निवास करता है। जिसमें 14 लोगों का मकान घाघरा नदी के कटान के मुहाने पर है। झगरहवा में 50 लोगों का परिवार निवास करता है। जिसमें 10 लोगों का मकान घाघरा नदी कटान के मुहाने पर है। वासु का पुरा में 16 परिवार निवास करता है जिसमें 8 लोगों का मकान घाघरा नदी के कटान के मुहाने पर है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें