ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आजमगढ़जालसाजी कर टिकट बनाने के मामले में वांछित गिरफ्तार

जालसाजी कर टिकट बनाने के मामले में वांछित गिरफ्तार

आजमगढ़। निज संवाददाता रेलवे काउंटर के तत्काल टिकट में हेराफेरी कर बनाने के मामले...

जालसाजी कर टिकट बनाने के मामले में वांछित गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,आजमगढ़Mon, 23 Nov 2020 11:22 PM
ऐप पर पढ़ें

आजमगढ़। निज संवाददाता

रेलवे काउंटर के तत्काल टिकट में हेराफेरी कर बनाने के मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त को आरपीएफ पुलिस ने रविवार की रात जौनपुर के हुसेनाबाद से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त की दुकान से नौ रेलवे के ई-टिकट, लैपटाप, कंप्यूटर आदि सामान बरामद हुआ।

आजमगढ़ रेलव स्टेशन के आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक रमेश चंद मीणा ने बताया कि रेलवे काउंटर का तत्काल टिकट में हेराफेरी कर टिकट बेचने के मामले में मुबारकपुर से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। उक्त मामले जौनपुर के एक व्यक्ति का नाम प्रकाश में आया था। उपनिरीक्षक आरपीएफ विक्रम, बृजभूषण सहित अन्य स्टाफ के साथ रविवार की रात जौनपुर में दबिश दी गई। अभियुक्त विकास कुमार नाविक पुत्र राजेंद्र प्रसाद नाविक निवासी दोनई थाना, बक्सा, जिला जौनपुर को गिरफ्तार किया गया। विकाश ने रेलवे काउंटर आरक्षित का तत्काल टिकट को उदयभान चौहान पुत्र तूफानी चौहान निवासी आदमपुर थाना मुबारकपुर को दिया था। जौनपुर कस्बा के हुसैनाबाद के पास स्थित उसकी दुकान से नौ रेलवे टिकट बरामद हुआ। आठ पर यात्रा की जा चुकी थी। जिसकी कुल कीमत 20 हजार 893 रुपये थी। उसकी दुकान से एक लैपटॉप, एक डेस्कटॉप, सीपीयू, प्रिंटर, की बोर्ड, मोबाइल आदि को बरामद किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें