छूटेगा गांव, अब परदेस में ही बनेंगे मतदाता
आजमगढ़, संवाददाता। रोजी-रोटी के सिलसिले में परदेस में रह रहे 9523 लोगों के
आजमगढ़, संवाददाता। रोजी-रोटी के सिलसिले में परदेस में रह रहे 9523 लोगों के नाम मतदाता सूची से स्थानांतरित किए जाएंगे। उन्हें परदेस में ही मतदाता बनाया जाएगा। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जनपद की सभी 10 विधानसभाओं में मतदाताओं का घर-घर जाकर सत्यापन किया जा रहा है। अब तक 70 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं के नामों का सत्यापन कर लिया गया है।
जनपद की 10 विधानसभाओं में करीब 37 लाख 13 हजार 58 मतदाता हैं। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जनपद के सभी मतदाताओं का सत्यापन कराया जा रहा है। 20 अगस्त से शुरू हुआ सत्यापन का कार्य 10 सितंबर तक चलेगा। इसके लिए 3801 बीएलओ की ड्यूटी लगाई गई है। बीएलओ घर-घर पहुंचकर वोटर लिस्ट में दर्ज एक-एक मतदाताओं के बारे में परिजनों के साथ ही पास-पड़ोस के लोगों से जानकारी जुटा रहे हैं। सत्यापन के बाद विवरण कालमवार दर्ज कर रहे हैं। जिले में मतदाताओं के सत्यापन का कार्य लगभग 70.80 प्रतिशत हो चुका है। जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों में 26 लाख 28 हजार 900 मतदाताओं के सत्यापन में 16 हजार 732 से ज्यादा मतदाता ऐसे मिले जो मतदाता सूची में दर्ज पते पर नहीं पाए गए।
9523 मतदाता दूसरी जगह हो चुके हैं शिफ्ट
मतदाता सत्यापन के दौरान सामने आया है कि दस विधानसभा क्षेत्रों में 9523 मतदाता दूसरी जगह शिफ्ट हो चुके हैं। वे रोजी-रोटी की तलाश में परदेस गए और वहीं पर बस गए। दूसरी जगह शिफ्ट हो चुके इन मतदाताओं के नाम सूची से स्थानांतरित कर दिए जाएंगे। इसके पीछे आशय यह है कि मतदाताओं का नाम एक ही स्थान की मतदाता सूची में दर्ज हो।
आठ हजार से अधिक मतदाता मिले मृत
सत्यापन के दौरान पाया गया कि जिले में 8857 ऐसे मतदाता हैं, जिनका नाम सूची में तो दर्ज है, लेकिन उनकी मृत्यु हो चुकी है। मृत पाए गए इन मतदाताओं का नाम सूची से विलोपित कर दिया जाएगा।
89 सौ मतदाताओं की फोटो मिली धुंधली
सत्यापन के दौरान यह भी देखने में आया कि जनपद में 8967 मतदाता ऐसे हैं जिनकी फोटो स्पष्ट नहीं हैं। उनका नाम वोटर आईडी में है। उनके चेहरे धुंधले हैं या ब्लर हैं। फोटो से मिलान करने पर यह तय नहीं हो पा रहा कि वे वास्तविक मतदाता हैं।
21 सौ मतदाताओं के नाम सूची दो जगह
बीएलओ द्वारा कराए जा रहे सत्यापन के दौरान 2131 मतदाताओं के नाम सूची में दो जगह दर्ज पाए गए हैं। जिन लोगों के नाम दो जगह मिले हैं, उनका पूरा विवरण बीएलओ निर्वाचन आयोग को भेज रहे हैं।
निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सत्यापन कर विधानसभावार मतदाताओं की सूची तैयार कराई जा रही है। यह भी देखा जा रहा है कि कितने लोग दूसरी जगह शिफ्ट हैं। कितने की मौत हो चुकी है। किन-किन का नाम डबलिंग हैं, किसकी फोटो धुंधली हैं। सभी का नाम प्रोफार्मा में अलग-अलग बने प्रारूप में दर्ज किया जा रहा है। सत्यापन के बाद शुद्ध मतदाता सूची तैयार होगी।
बृजेशचंद्र श्रीवास्तव, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।