मवेशी चोर मालवाहक के साथ धराया
Azamgarh News - मंगलवार की रात निजामाबाद के बड़ागांव ठोठिया चौहान बस्ती में गांव के लोगों ने मवेशी चोर को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। चोर के एक साथी ने भागने में सफलता पाई। पहले भी गांव में कई जानवर चोरी हो चुके...

फरिहा, हिन्दुस्तान संवाद। निजामाबाद थाना क्षेत्र के बड़ागांव ठोठिया चौहान बस्ती में मंगलवार की रात गांव के लोगों ने मवेशी चोर को मालवाहक टेंपो के साथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। उसका एक साथी फरार हो गया। बड़ागांव ठोठिया चौहान बस्ती गांव के बाहर मंगलवार की रात मालवाहक टेंपो खड़ा कर दो लोग गांव में घुसे। एक व्यक्ति से आमना-सामना होने पर दोनों भागकर छिप गए। गांव के लोगों ने तलाश शुरू की। कुछ पता नहीं चला। गांव के बार मालवाहक टेंपो खड़ा था। उसमें रस्सी थी। गांव के लोगों ने फरिहा पुलिस चौकी को सूचना दी। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने तलाशी शुरू की तो बड़ागांव नहर के पास एक युवक को पकड़ लिया। पुलिस युवक को मालवाहक टेंपो के साथ लेकर थाने चली गई। ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी भैंस, बकरी ,चोरी करने आए थे। इससे पहले गांव में कई जानवरों की चोरी हो चुकी है। फरिहा चौकी प्रभरी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पकड़ा गया युवक सरायमीर थाना क्षेत्र के सुरही बुजुर्ग गांव का निवासी है। पूछताछ की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




