ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आजमगढ़अगले साल पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर दौड़ेंगे वाहन : मुख्य सचिव

अगले साल पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर दौड़ेंगे वाहन : मुख्य सचिव

अगस्त 2020 तक पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर वाहन दौड़ने लगेंगे। भूमि अधिग्रहण का काम 96 फीसदी पूरा हो गया है। शेष बची भूमि का अधिग्रहण जिलाधिकारी को दस दिन में करना होगा। लखनऊ से गाजीपुर तक नौ जनपदों को...

अगले साल पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर दौड़ेंगे वाहन : मुख्य सचिव
वरिष्ठ संवाददाता,आजमगढ़Sun, 02 Jun 2019 06:58 PM
ऐप पर पढ़ें

अगस्त 2020 तक पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर वाहन दौड़ने लगेंगे। भूमि अधिग्रहण का काम 96 फीसदी पूरा हो गया है। शेष बची भूमि का अधिग्रहण जिलाधिकारी को दस दिन में करना होगा। लखनऊ से गाजीपुर तक नौ जनपदों को पूर्वाचल एक्सप्रेस वे आपस में जोड़ेगा। उक्त बातें रविवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस के पैकेज पांच व छह की समीक्षा करने के बाद प्रेस प्रतिनिधियों से बात करते हुए मुख्य सचिव डॉ. अनूप चंद पांडेय ने कही। वह पैकेज छह के किशुनदासपुर कार्यालय में बातचीत कर रहे थे।

मुख्य सचिव ने कहा कि छह लेन का 340 किलोमीटर लम्बा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। आठ पैकेज बनाकर काम किया जा रहा है। 97 प्रतिशत भूमि का मुआवजा दिया जा चुका है। दस दिन में शेष बची भूमि का अधिग्रहण करना है। मुख्य सचिव ने कहा कि निर्धारित समयावधि में अधिग्रहण नहीं होगा तो इसके लिए जिलाधिकारी जिम्मेदार होंगे। मार्ग पर 46 प्रतिशत मिट्टी का काम पूरा हो गया है। जिस स्थान पर मिट्टी का काम पूरा हो गया है, बारिश से पूर्व यहां बोल्डर का काम शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि बरसात में काम प्रभावित न रहे, इसलिए नदी पर बनने वाले पुल का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें