आजमगढ़। निज संवाददाता
माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के तत्वावधान में बुधवार को डीआईओएस कार्यालय पर अनिश्चित कालीन धरने के तीसरे दिन जारी रहा। इस दौरान शिक्षको जमकर शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
जिलाध्यक्ष बृजेश राय ने कहा कि जिले के शिक्षकों एवं कर्मचारियों के वेतन से नवीन पेंशन योजना की कटौती जून 2016 से अब तक कुल 56 माह की गई हैं,जबकि बार-बार धरना देने के बाद भी डीआईओएस ने अब तक मात्र 33 माह की धनराशि प्राण खाते में भेजा गया है बाकी की धनराशि उनके द्वारा घोटाले की भेंट चढ़ गई है।
धरने को प्रदेश महामंत्री इन्द्रासन सिंह,वीरेंद्र कुमार मौर्य,विजय कुमार सिंह,दुखन्ती यादव,दिवाकर तिवारी,सुरेंद्र सिंह,अमित कुमार,शिव मोहन द्विवेदी,डा देवेंद्र नाथ पांडेय,कमलेश राय,अजय नाथ राय,बंशीधर पाठक,धीरेंद्र सिंह,सुनील यादव,रमेश उपाध्याय आदि ने संबोधित किया।