बंटवारे के विवाद में चाचा ने की भतीजा की हत्या
Azamgarh News - भोगइचा गांव में रविवार को बटवारे के विवाद में चाचा ने लाठी डंडे से भतीजे सुनील पांडेय की हत्या कर दी। पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सुनील को अस्पताल ले जाते समय रास्ते...

अहरौला, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के भोगइचा गांव में रविवार की शाम बटवरा के विवाद में चाचा ले लाठी डंडा से मीट कर भतीजा की हत्या कर दी। पत्नी की तहरीर पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है अहरौला थाना क्षेत्र के भोगईचा गांव निवासी 30 वर्षीय सुनील पांडेय का उसके पड़ोसी से बटवारा को लेकर विवाद चल रहा है। रविवार की शाम दोनो पक्ष में विवाद हो गया। चाचा रामशकल उर्फ करिया, रामदरस, राजाराम, रवि, रामशकल ने हमला कर दिया। लाठी डंडा से चेट लगने से सुनील घायल हो गया। उसे लेकर लोग सीएचसी पर पहुंचे, डॉक्टर ने रेफर कर दिया, अस्पताल ले जाते रास्ते में मौत हो गई। पत्नी अंजली देवी की तहीर पर पुलिस रिपोर्टदर्ज कर जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।