अमृत महोत्सव के तहत निकाली गई तिरंगा यात्रा
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सोमवार को जिला मुख्यालय और नगर पंचायत माहुल में तिरंगा यात्रा निकाली गई। गाजेबाजे के साथ भारत मां की जय का नारेबाजी...
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,आजमगढ़Mon, 13 Dec 2021 10:40 PM
ऐप पर पढ़ें
आजमगढ़। संवाददाता
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सोमवार को जिला मुख्यालय और नगर पंचायत माहुल में तिरंगा यात्रा निकाली गई। गाजेबाजे के साथ भारत मां की जय का नारेबाजी करते हुए नगर में भ्रमण किया गया।
शहर में निकलने वाली यात्रा नगर पालिका आजमगढ़ में कुल चार अलग-अलग स्थानों से निकाली गई। इसमें बेलइसा, सिधारी, भंवरनाथ और शहर शामिल है। सोमवार को शहर में निकलने वाली इस यात्रा में कार्यकर्ता भारत माता की जय का नारा लगाते हुए शहर के प्रमुख स्थलों का भ्रमण किया। इस अवसर पर केके सिंह, गोपाल पांडेय, अनिल सिंह, पंकज सिंह आदि मौजूद रहे।
