ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आजमगढ़किसानों की समस्याओं को लेकर निकाला तिरंगा यात्रा

किसानों की समस्याओं को लेकर निकाला तिरंगा यात्रा

आजमगढ़,संवाददाता। संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वावधान में शनिवार को किसान संगठनों ने तिरंगा यात्रा...

किसानों की समस्याओं को लेकर निकाला तिरंगा यात्रा
हिन्दुस्तान टीम,आजमगढ़Sat, 13 Aug 2022 05:40 PM
ऐप पर पढ़ें

आजमगढ़,संवाददाता। संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वावधान में शनिवार को किसान संगठनों ने तिरंगा यात्रा निकाली। यह यात्रा गांधी तिराहा से शुरू होकर कलक्ट्रेट में पहुंचकर सम्पन्न हुई। इसके पहले संगठन के लोगों ने गांधी प्रतिमा पर संविधान प्रस्तावना का सामूहिक पाठकर किसान की समस्या को लेकर राष्ट्र्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।

वक्ताओं ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा 13 माह तक चले ऐतिहासिक किसान आंदोलन के साथ वादा खिलाफी व विश्वासघात किया जा रहा है। किसान विरोधी तीनों कृषि काले कानूनों के समर्थकों को लेकर कमेटी को भंग करना चाहिए। साथ ही देश, जवान और किसान के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाली अग्निपथ योजना को करने की मांग की है। इस मौके पर डा.रविन्द्रनाथ राय, तेजबहादूर, दानबहादूर मौर्य, राजनेत यादव, कामरेड नन्दलाल, वेदप्रकाश उपाध्याय, जयप्रकाश नारायण,कामरेड ओपी सिंह, विनोद सिह, राजेश आजाद, दिनेश यादव, शंभू शास्त्री, बृजेश यादव, श्रेय, राहुल विद्यार्थी समेत अन्य किसान संगठनो के कार्यकर्ता व पदाधिकरी शामिल रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें