Tribute to Pandit Chhannulal Mishra Call to Rename Music College and Establish Museum छन्नूलाल मिश्रा के नाम से हो हरिहरपुर संगीत महाविद्यालय , Azamgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsTribute to Pandit Chhannulal Mishra Call to Rename Music College and Establish Museum

छन्नूलाल मिश्रा के नाम से हो हरिहरपुर संगीत महाविद्यालय

Azamgarh News - हरिहरपुर संगीत घराने के महान संगीतज्ञ पंडित छन्नूलाल मिश्र की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। उनकी बेटी डॉक्टर नम्रता मिश्रा ने पिता के जीवन पर गीतों के माध्यम से प्रकाश डाला। उन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Fri, 10 Oct 2025 03:08 AM
share Share
Follow Us on
छन्नूलाल मिश्रा के नाम से हो हरिहरपुर संगीत महाविद्यालय

छन्नूलाल मिश्रा के नाम से हो हरिहरपुर संगीत महाविद्यालय पुत्री ने गीतों के माध्यम से पिता के व्यक्तित्व पर डाला प्रकाश पद्मविभूषण की स्मृति में आयोजित हुई श्रद्धांजलि सभा आजमगढ़, संवाददाता। हरिहरपुर संगीत घराने के महान संगीतज्ञ एवं पद्मविभूषण से सम्मानित पंडित छन्नूलाल मिश्र की स्मृति में शहर के एक होटल के सभागार में गुरुवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वाराणसी से आईं स्व. छन्नू लाल की बेटी डॉक्टर नम्रता मिश्रा ने पिता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। वह अपने पिता की लोककला, संस्कृति एवं विचारों को बतातें हुए भावुक हो गईं। उन्होंने अपने पिता के जीवन के सफर पर गीतों के माध्यम से प्रकाश डाला।

डॉ. नम्रता ने अपने गांव सहित जनपद के लोगों से अपील की है कि पिता के तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करें। डॉक्टर नम्रता वर्तमान में एक महाविद्यालय में संगीत की प्रोफेसर हैं। सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ गांधीगिरी टीम के सचिव विवेक पांडेय ने स्व. छन्नू लाल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने पैतृक गांव हरिहरपुर में स्थित महान संगीतज्ञ पंडित छन्नूलाल मिश्र के घर को म्यूजियम बनवाकर उसमें उनके जीवन और संगीत से जुड़ीं स्मृतियों को संजोने की मांग की। इसके साथ ही संगीत महाविद्यालय का नाम पंडित छन्नूलाल मिश्र के नाम पर रखने की सरकार से मांग की। इस अवसर पर हरिहरपुर संगीत घराने के प्रमुख कलाकार आदर्श मिश्र, उदय मिश्र, हृदय मिश्र, कर्मकांड के विद्वान सत्यम गुरु, समाजसेवी रविशंकर पांडेय, उदय मिश्र आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।