सीमेंट की बोरी ट्रक से उतारते समय घायल पल्लेदार की मौत
Azamgarh News - अतरौलिया थाना क्षेत्र के छितैनी बाजार की घटना हो गई। मौत की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। अतरौलिया थाना क्षेत्र के गोसाई देहुला गांव निवास

आजमगढ़, संवाददाता। अतरौलिया थाना क्षेत्र के छितौनी के पास बिल्डिंग मटेरियल की दुकान पर ट्रक से सिमेंट की बोरी उतारते समय घायल पल्लेदार की उपचार के दौरान लखनऊ में रविवार की शाम को मौत हो गई। मौत की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। अतरौलिया थाना क्षेत्र के गोसाई देहुला गांव निवासी 47 वर्षीय रामचेत राम पल्लेदारी करता था। शनिवार की शाम क्षेत्र के छितौनी बाजार स्थित बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान पर ट्रक से सीमेंट उतार रहा थी। अचानक पैर फिसल जाने से गिर कर जख्मी हो गया। गर्दन की हड्डी टूट गई थी। घटना के बाद परिजन उसे लेकर अतरौलिया अस्पताल पहुंचे,जहां डॉक्टर ने हालत गंभीर देख रेफर दिया।
लखनऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उचचार के दौरान रविवार की शाम को मौत हो गई। परिजन शव लेकर घर आ गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रामचेत को पांच बेटी और चार बेटा हैं। घटना के बाद से परिवार के लोग रो -रो कर बेहाल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




