हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत
Azamgarh News - आजमगढ़ के अतरौलिया थाना क्षेत्र में छितैनी गांव के पास मंगलवार रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक, अजय कुमार और इंदल कुमार, हाल ही में सऊदी अरब से घर आए थे। उनके...

आजमगढ़, संवाददाता। अतरौलिया थाना क्षेत्र के छितैनी गांव के पास मंगलवार की रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। वे गोविंद साहब का मेला देखने के लिए अंबेडकर नगर जिले में जा रहे थे। दोनों सऊदी अरब में रहते थे। अभी दो माह पूर्व ही घर आए थे। उनकी मौत की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के नियाउज गांव निवासी 28 वर्षीय अजय कुमार और 31 वर्षीय इंदल कुमार सऊदी अरब में काम करते थे। दोनों दो माह पूर्व घर आए थे। दोनों के घर आसपास ही हैं। इसके चलते वे अक्सर साथ आते-जाते थे। मंगलवार की रात दोनों घर से बाइक से गोविंद साहब का मेला देखने के लिए अंबेडकर नगर जिले में जा रहे थे। रात करीब दस बजे दोनों अतरौलिया थाना क्षेत्र के छितैनी गांव के पास पहुंचे थे। इस दौरान पीछे से आ रहा वाहन उनकी बाइक में टक्कर मारते हुए फरार हो गया। दुर्घटना की आवाज सुनकर आस-पास के लोग पहुंचे। घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने एंबुलेंस से दोनों को सौ सैय्या अस्पताल अतरौलिया भेजा, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना में बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। अजय दस भाई-बहनों में सातवें नंबर पर था। इंदल तीन बहनों के बीच अकेला था। घटना के बाद से परिवार के लोग रो-रो कर बेहाल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।