अतिक्रमण व अवैध रिक्शा स्टैंड के चलते लग रहा जाम
Azamgarh News - रानी की सराय। कस्बा के रुदरी मोड़ पर अतिक्रमण व अवैध रिक्शा स्टैंड

रानी की सराय। कस्बा के रुदरी मोड़ पर अतिक्रमण व अवैध रिक्शा स्टैंड के चलते मनमाने तरीके से आटो रिक्शा खड़ी कर सवारी भरने के चलते आये दिन जाम लगता है। जाम से राहगीर व स्थानीय दुकानदार परेशान हो रहे हैं। जाम के चलते दुकानदारों की दुकानदारी खराब होती है। कस्बे मे स्टेट हाइवे से ऊ जी गोदाम मार्ग निकला है। इसी मोड़ पर सड़क की पटरी तक सटे भवन बने है। जो भी थोड़ा हिस्सा बचता है, उस पर ठेले वालों का कब्जा हो जाता है। आटो चालक भी यहीं थोड़े से जगह मे स्टैंड बना लेते है। एक साथ दो वाहन आने से जाम लग जाता है।
बाजार के विनोद, श्रीराम, रामनवल आदि का कहना है कि सड़कों पर मनमाने तरीके से वाहनों को खड़ा कर आटो रिक्शा चालक सवारी भरते है। जिससे आये दिन चौराहे पर जाम की स्थित बनी रहती है। ऐसा नही है पुलिस को जानकारी नहीं है, लेकिन वह सब कुछ मुकदर्शन बनकर देखती है। लेकिन वह इन वाहनों पर कार्रवाई करने के बजाय दर अंदाज करते है। जिससे दुकानदार व राहगीर दोनों परेशान रहते हैं। स्थानीय लोगों ने अवैध आटोरिक्शा स्टैंड बंद कराने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




