ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आजमगढ़बगहवा के तीन मकान कटकर नदी में विलीन

बगहवा के तीन मकान कटकर नदी में विलीन

सगड़ी तहसील क्षेत्र के उत्तर घाघरा नदी की कटान धीमी तो हुई पर समस्या कम नहीं...

बगहवा के तीन मकान कटकर नदी में विलीन
हिन्दुस्तान टीम,आजमगढ़Sat, 19 Sep 2020 11:02 PM
ऐप पर पढ़ें

सगड़ी तहसील क्षेत्र के उत्तर घाघरा नदी की कटान धीमी तो हुई पर समस्या कम नहीं हुई।

शनिवार को भी लोग कटान के भय से अपने घरों को तोड़ते नजर आए। लोग घर से बेघर हो रहे हैं।

देवारा खास राजा में बगहवा में रामसिंगार यादव,अशोक यादव,विजयी यादव का घर कट कर घाघरा मे विलीन हो गया। गागेपुर में खेती योग्य जमीन कट रही है। वहीं अचल नगर में भी घाघरा की कटान धीमी पड़ी है। सेमरी में भी कटान धीमी गति से चल रही है।

अपने ही हाथों से अपने घर उजाड़ कर लोग दूसरे स्थान की तलाश में हैं । घाघरा नदी के कटान से विस्थापित हुए 75 परिवार के लिए जमीन सुरक्षित की जा रही है। जमीन आवंटन की प्रक्रिया चल रही है ।

लेखपाल पंकज कुमार ने बताया कि सभी लोगों की पत्रावली तैयार कर ली गई है। उनकी जांच कर अविलंब सीमांकन कर दिया जाएगा। उपजिलाधिकारी सगड़ी अरविंद कुमार सिंह ने निर्देश दिया है कि इसे अभिलंब पत्रावली पेश करें। जिससे विस्थापितों को जमीन मुहैया कराई जा सके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें