ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आजमगढ़चार दुकानों के ताले तोड़कर हजारो की चोरी

चार दुकानों के ताले तोड़कर हजारो की चोरी

मुहम्मदपुर। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गोसाई बाजार में नहर चौके पास बुधवार की रात चोर चार दुकानों का ताला तोड़ कर हजारो का सामान समेट कर फरार हो...

चार दुकानों के ताले तोड़कर हजारो की चोरी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,आजमगढ़Fri, 17 Sep 2021 03:21 AM
ऐप पर पढ़ें

मुहम्मदपुर। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गोसाई बाजार में नहर चौके पास बुधवार की रात चोर चार दुकानों का ताला तोड़ कर हजारो का सामान समेट कर फरार हो गए। लोगों को घटना की जानकारी गुरुवार की सुबह हुई। पीड़ितो ने घटना की सूचना पुलिस को दी। गोसाई की बाजार गांव निवासी कपिल सिंह पुत्र तालुकदार सिंह की नहर चौक के दुकान है। बुधवार की रात दुकान बंद कर घर चले गए थे। रात में अज्ञात चोर दुकन के शटर का ताला तोड़ कर करीब 60 हजार का सामान व 5 हजार नगद उठा ले गए। इसके साथ ही पास में त्रिभुवन सेठ पुत्र रामप्रसाद के कपड़े की दुकान का ताला तोड़कर 50 हजार का कपड़े का सामान व पांच हजार नगद उठा ले गए। जयराम मौर्य की दुकान का ताला तोड़ कर सामान उठा ले गए। घटना सूचना पीड़ितो ने गोसाई की बाजार चौकी प्रभारी को दी। पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच की। हिसं अहरौला के मुताबिक भोगैचा गांव में बुधवार की रात अज्ञात चोर घर का ताला तोड़ कर हजारो का माल पार कर दिए। रामनरायन पांडेय के परिवार के लोग घर के चैनल में ताला बंद कर कमरे में सो रहे थे। चोर चैनल का ताला तोड़ कर अंदर घुस गए। पूरे मकान को खगाल दिया। 10 हजार नकदी सहित जेवर कपड़ा लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने अज्ञा के विरूद्ध तहरीर दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें