ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आजमगढ़चैत्र पूर्णिमा पर मां पाल्हमेश्वरी धाम पर लगा मेला

चैत्र पूर्णिमा पर मां पाल्हमेश्वरी धाम पर लगा मेला

मां पाल्हमेश्वरी धाम पर चैत्र पूर्णिमा पर लगने वाले तीन दिवसीय मेले का शनिवार का शुभारंभ हुआ। श्रद्धालुओं ने माता का विधिवत दर्शन पूजन कर चढ़ावा चढ़ाया और खुशहाली के लिए मन्नतें मांगीं। वहीं मेले का...

चैत्र पूर्णिमा पर मां पाल्हमेश्वरी धाम पर लगा मेला
हिन्दुस्तान टीम,आजमगढ़Sun, 21 Apr 2019 12:27 AM
ऐप पर पढ़ें

पल्हना क्षेत्र के मां पाल्हमेश्वरी धाम पर चैत्र पूर्णिमा पर लगने वाले मेले में दूरदराज क्षेत्रों से हजारों भक्तों की भीड़ सुबह से जुटनी शुरू हो गई। भक्त हाथ में पूजा की थाली लिये मां पाल्हमेश्वरी धाम पहुंचे और माता को नारियल व चुनरी का चढ़ावा चढ़ाकर दर्शन पूजन किया। धाम परिसर में घंट-घड़ियाल व शंख की ध्वनि के बीच भक्तों के जयकारों से सम्पूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया। भक्तों की भीड़ के कारण मेंहनगर से पल्हना, लालगंज से पल्हना तथा मेंहनाजपुर से पल्हना की सड़कों पर टैंपों, जीप, साइकिल व बाइक सवारों की खचाखच भीड़ लगी रही। वहीं धाम के बाहर लगे मेले में चरखी, काला जादू, मौत का कुंआ, सर्कस आदि मुख्य आकर्षण का केन्द्र बने रहे। बच्चों की भीड़ गुब्बारा, पिपली, बांसुरी आदि की खरीदारी के साथ झूलों पर झूलने के लिए उत्सुक रही। वहीं महिलाओं की भीड़ सौन्दर्य प्रसाधन, सूप, चलनी, मिठाई, पकौड़ी, बिसाता की दुकानों पर रही। मेले में पुरूषों ने कुदाल, हंसुआ, फरसा, बतारी आदि की खरीदारी कर रहे थे। मेले में युवा चारों तरफ घूम-घूमकर आनंद उठा रहे थे। वहीं सुरक्षा समिति पल्हना के लोग भी कड़ी मेहनत करते हुए मुख्य सड़क को बाहर से बल्ली लगाकर रोक रखे थे। जहां पर फोर्स सुरक्षा के मद्देनजर तैनात रही। मेले में सुरक्षा की दृष्टि से मेंहनगर, तरवां, मेहनाजपुर, देवगांव, गंभीरपुर आदि थानों की पुलिस फोर्स के साथ महिला आरक्षी तैनात रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें