दुर्गा मंदिर से सोने का मुकुट सहित सामान चोरी
Azamgarh News - जहानगंज के सुहवल गांव में स्थित दुर्गा मंदिर में चोरों ने रात के समय ताला तोड़कर सोने का मुकुट और श्रंगार का सामान चुरा लिया। पुजारी ने शनिवार को मंदिर का ताला टूटा देखा और पुलिस को सूचना दी। चोरी की...
जहानगंज, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के सुहवल गांव में स्थित दुर्गा मंदिर का शुक्रवार की रात ताला तोड़ कर चोर सोने का मुकुट, बाली सहित श्रंृगार का सामान उठा ले गए। लोगों को घटना की जानकारी शनिवार की सुबह हुई। मंदिर के पुजारी ने अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दी है। इस चोरी से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। जहानागंज थाना क्षेत्र के सुहवल गांव में स्थित दुर्गा मंदिर के पुजारी लालता सिंह शुक्रवार की देर शाम को आरती और भोग लगाने के बाद मंदिर में ताला बंद कर घर चले गए थे। शनिवार की सुबह वे मंदिर पर सफाई के लिए पहुंचे तो मंदिर का ताला टूटा हुआ देख उनके होश उड़ गए। अंदर पहुंचे तो मां दुर्गा के सोने का मुकुट, कान की बाली सहित श्रृंगार का सामान गायब था। जानकारी होते ही गांव के लोगों की भीड़ जुट गई। पुजारी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मंदिर में चोरी की घटना की जानकारी होते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच कर जांच की। थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार भी मौके पर पहुंचकर गांव के लोगों से पूछताछ की। थानाध्यक्ष ने बताया कि जहानागंज से सुहवल बाजार काफी दूर है। रात में पुलिस की गस्त बढ़ाई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।