सगड़ी तहसील क्षेत्र के उत्तर बहने वाली घाघरा नदी का जलस्तर न्यूनतम गेज से नीचे चला गया है। इसके साथ ही घाघरा नदी ने कटान तेज कर दी है। घाघरा का तांडव जारी है । घाघरा नदी देवारा खास राजा के बगहवा के साथ ही साधू का पुरवा में कटान और तेज हो गई है। सोमवार को दो और घर कट कर नदी में विलीन हो गए। अब तक 75 घर कट चुके हैं।
साधू के पुरवा में कुल 75 परिवार रहते हंै। घाघरा नदी के कटान के मुहाने पर 14 घर हैं । इसमें से दो लोगों का घर सोमवार को कट कर घाघरा में विलीन हो गया है। झनकू साहनी और राजेंदर का घर पूरी तरह से कट गया है।
तटवर्ती अचल नगर में बगहवा ,देवारा गरीब दुबे ,देवारा भीक्षुक दास ,देवारा अचल सिंह और सेमरी गांव में भी कटान जारी है । गागेपुर रिंग बांध काटते हुए किसानों के खेती धान और गन्ना भी काट कर घाघरा नदी में विलीन कर रही है ।