ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आजमगढ़शहर में निकली भव्य शोभा यात्रा, उमड़े श्रद्धालु

शहर में निकली भव्य शोभा यात्रा, उमड़े श्रद्धालु

आजमगढ़। निज संवाददाता

शहर में निकली भव्य शोभा यात्रा, उमड़े श्रद्धालु
हिन्दुस्तान टीम,आजमगढ़Sun, 17 Dec 2017 10:58 PM
ऐप पर पढ़ें

आजमगढ़। निज संवाददाता श्री ठाकुर अनुकूल चन्द्र जी के 130 वां जन्मोत्सव पर भव्य शोभायात्रा निकाली। रविवार की सुबह शहर के हरबंशपुर से ठाकुर जी का सुसज्जित रथ पर प्रतिमा स्थापित कर भक्तों की टोली भजन-कीर्तन करते हुए निकले। शोभा यात्रा में मां दुर्गा, हनुमान, नरसिंह अवतार, शंकर, कृष्ण व राधा की आकर्षक झांकियां आकर्षण का केन्द्र रही। शोभा यात्रा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। श्रद्धालुओं के गगनभेदी जयकारे से पूरा शहर भक्तिमय हो गया था। शहर के हरबंशपुर स्थित मैरिज हाल में जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। शोभायात्रा से अलसुबह प्रभात फेरी निकाली गयी। इसके बाद समावेत विनती प्रार्थना एवं सभी धर्मों का पाठ हुआ। आकाशवाणी/दूरदर्शन के कलाकार महेश ने ठाकुर जी के जीवन पर आधारित स्वरचित भजन प्रस्तुत किया। दोपहर एक बजे धर्म सभा हुयी। जिसमें कटिहार से प्रदीप सिंह, वाराणसी से बापी दा, तापस नंदी, आनन्द सिंह, इलाहाबाद से भुआल विश्वकर्मा, जौनपुर से डॉ. निलेश श्रीवास्तव, केपी सिंह, गाजीपुर से श्याम नारायण सिंह, श्रीनिवास तिवारी, ऋत्विक ने ठाकुर जी के दिव्य जीवन पर प्रकाश डाला। इस उत्सव के आयोजन में केएम अस्थाना, कैलाश सोनकर, बीएन मौर्य, राजेश राज, धर्मेन्द्र, रितेश राय, संजय सोनी, पद्माकर लाल वर्मा, नपा अध्यक्ष शीला श्रीवास्तव, दीनू जायसवाल, हरिकेश विक्रम, उमेश सिंह गुड्डू के अलावा मातृ सम्मेलन में चन्द्रकाती जयसवाल, रानी अंगूरिया, डॉ. पंखुड़ी श्रीवास्तव, सविता सिंह ने भाग लिया। आनन्द बाजार में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। शाम को समावेत प्रार्थना के बाद कार्यक्रम संपन्न हुआ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें