ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आजमगढ़अभी नहीं टला है खतरा, कोरोना संक्रमण से रहे सावधान

अभी नहीं टला है खतरा, कोरोना संक्रमण से रहे सावधान

आजमगढ़। शहर से लेकर ग्रामीणांचल के बाजारो में भारी भीड़ उमड़ रही है। लोग कोरोना संक्रमण को लेकर लापरवाह बने...

अभी नहीं टला है खतरा, कोरोना संक्रमण से रहे सावधान
हिन्दुस्तान टीम,आजमगढ़Sat, 23 Oct 2021 05:10 PM
ऐप पर पढ़ें

आजमगढ़। शहर से लेकर ग्रामीणांचल के बाजारो में भारी भीड़ उमड़ रही है। लोग कोरोना संक्रमण को लेकर लापरवाह बने हुए। कोरोना संक्रमण का संकट अभी टला नहीं है। सरकारी दफ्तर से लेकर स्कूलों आदि जगहों पर जिम्मेदार बेपरवाह बने हुए हैं। ये लापरवाही कही भारी न पड़ जाये। इसके लिए सभी को सावधानी बरतनी होगी। कोरोना संक्रमण का संकट अभी भी टला नही है। लोगों की लापरवाही कही भारी न पड़ रहे। इसके लिए सभी को सचेत रहने की आवश्यकता है। शासन प्रशासन की तरफ से कोरोना संक्रमण के प्रति सावधानियों में ढील नहीं चाहिए। अस्पतालों में डाक्टरों को कोरोना संक्रमण को लेकर लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। डाक्टर बिना मास्क के मरीजों को न देखे और अस्पताल में मरीजों को बिना मास्क के न आने दें, क्यो कोरोना संक्रमण का संकट बरकरार है। सभी लोगों को संक्रमण को लेकर सावधानी बरतने की आवश्यकता है। विश्व व्यापी महामारी कोविड-19 के कहर से पूरा विश्व परेेशान रहा। आज भी कहीं -कहीं कोरोना के मरीज पाये जा रहे हैं। आवश्यकता है हम सावधानी बरतें। लोगों को जागरूक करते रहें। शिक्षकों को चाहिए कि विद्यालयों में बच्चों को मास्क पहनने ,दूरी बनाये रखने,सफाई रखने हेतु जागरूक रखें। कोविड-19 का टीकाकरण अवश्य लगवाये। कोरोना संक्रमण को देखते हुए लापरवाही न रखते । जिले में कोरोना की लहर भले ही कम हुई है, लेकिन संक्रमण का खतरा अभी कम नहीं हुआ है। लोग संक्रमण को लेकर लापरवाह दिख रहे हैं। तमाम प्रयास के बावजूद बाजार में भीड़ दिख रही। लोग बगैर मास्क के ही दिख रहे हैं। ऐसे लोगों को सावधान रहते हुए कोविड नियमों का पालन करना होगा। यह स्वयं और परिवार के सुरक्षा का सवाल है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें