आजमगढ़। निज संवाददाता
माध्यमिक शिक्षक संघ के सदस्य शनिवार को उपवास रखकर डीआईओएस कार्यालय पर पहुंचे। इस दौरान सभी ने जमकर धरना प्रदर्शन किया। साथ ही मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन डीआईओएस को सौंपा।
जिलाध्यक्ष बृजेश राय ने कहा कि नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन भुगतान पिछले छह माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी नहीं हुआ। इसमें आजमगढ़ जिला सबसे फिसड्डी है,जो विभाग अध्यापकों का सत्यापन नहीं करा रहा है, और ना ही वेतन भुगतान कर रहा है। जिससे उनके सामने भुखमरी की समस्या खड़ी हो गई है।
उन्होंने कहा कि शिक्षकों की दूसरी प्रमुख समस्या एनपीएस कटौती की है। शिक्षकों की हर माह उनके खाते से एनपीएस की धनराशि की कटौती कर ली जा रही है लेकिन वह धनराशि कहां जा रही है। इसका पता नही चल रहा। जबकि डीआईओएस द्वारा बार-बार लिखित रूप से आश्वासन देने के बाद भी उस राशि को खाते में नहीं भेजा जा रहा है।
प्रदेश महामंत्री इंद्रासन सिंह ने कहा कि सरकार सत्ता के मद में चूर होकर शिक्षकों एवं कर्मचारियों के साथ जो अन्याय कर रही है। दूसरे चरण में एक फरवरी को शिक्षा निदेशक कार्यालय लखनऊ पर धरना होगा। उसके बाद संघर्ष के अगले चरण की घोषणा की जाएगी। जिलामंत्री विजय कुमार सिंह ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के मांग पत्र में पुरानी पेंशन बहाली, सभी शिक्षकों को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान करना आदि प्रमुख समस्या है।
धरने में कोषाध्यक्ष परशुराम यादव, डॉ. वीरेंद्र कुमार मौर्य, मन्नू यादव, अवधेश त्रिपाठी, प्रभाकर राय, राजेश भारती, अरुण राय, प्रभात कुमार, अखिलेश, कमलेश राय, आनंद यादव, गोपाल गुप्ता, संजय राय, अमृत कुमार, डॉ. रमाकर सिंह, डॉ. देवेन्द्रनाथ पांडेय, प्रभुनाथ मिश्र, अजय नाथ राय, दिनेश सिंह, रविन्द्र नाथ राय, आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बृजेश राय ने की।