Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आजमगढ़Suspicious Death of Beggar in Mir Ahmadpur Shahzada Village

भिक्षाटन कर रहे अधेड़ की संदिग्धावस्था में मौत

दीदारगंज के मीर अहमदपुर शाहजादा गांव में भिक्षाटन कर रहे 50 वर्षीय अधेड़ की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। मंगलवार की सुबह सूक्खू उर्फ गुलेजान ने सारंगी बजाकर भिक्षा मांगी और बाद में गिरकर तड़पने लगा।...

भिक्षाटन कर रहे अधेड़ की संदिग्धावस्था में मौत
Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Tue, 3 Sep 2024 05:40 PM
हमें फॉलो करें

दीदारगंज। क्षेत्र के मीर अहमदपुर शाहजादा गांव से भिक्षाटन कर गांव से बाहर निकले अधेड़ की मंगलवार की सुबह संदिग्धावस्था में मौत हो गई। सुल्तानपुर जनपद के चांदा थाना क्षेत्र के पियरोपुर हाजीगंज गांव निवासी 50 वर्षीय सूक्खू उर्फ गुलेजान गांव में मंगलवार की सुबह भिक्षाटन करने पहुंचा था। सारंगी बजाकर गांव में भिक्षा मांगी। करीब साढ़े नौ बजे वे गांव से बाहर निकले। इस दौरान जमीन पर गिरकर तड़पने लगे। गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेस से उसे मार्टीनगंज पीएचसी भेजा, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें