ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आजमगढ़एडमिशन में शुल्क ज्यादा लेने पर छात्रों ने दिया धरना

एडमिशन में शुल्क ज्यादा लेने पर छात्रों ने दिया धरना

क्षेत्र के श्रीकृष्ण गीता राष्ट्रीय महाविद्यालय में एडमिशन के नाम पर छात्रों से अधिक पैसा लेने के विरोध में शनिवार को छात्रों ने कालेज गेट पर धरना दिया। एसडीएम के निर्देश पर चौकी प्रभारी ने छात्रों...

एडमिशन में शुल्क ज्यादा लेने पर छात्रों ने दिया धरना
हिन्दुस्तान टीम,आजमगढ़Sat, 29 Jul 2017 11:21 PM
ऐप पर पढ़ें

क्षेत्र के श्रीकृष्ण गीता राष्ट्रीय महाविद्यालय में एडमिशन के नाम पर छात्रों से अधिक पैसा लेने के विरोध में शनिवार को छात्रों ने कालेज गेट पर धरना दिया। एसडीएम के निर्देश पर चौकी प्रभारी ने छात्रों को समझा-बुझाकर धरना समाप्त कराया। लालगंज नगर के श्रीकृष्ण गीता राष्ट्रीय महाविद्यालय में छात्रों ने छात्रसंघ अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सूर्यप्रताप यादव के नेतृत्व में कालेज गेट पर धरना दिया। सूर्यप्रताप यादव ने कहा कि छात्र-छात्राओं से एडमिशन के नाम पर प्रवेश फार्म 400 व एडमिशन फीस 4884 रुपये लिया जा रहा है, जो गलत है। विद्यालय में एडमिशन के नाम पर 10 रुपये व एडमिशन शुल्क रसीद के हिसाब से लिया जाय। ऐसा न होने पर हम छात्र अपने हक की लड़ाई लड़ने के लिए बाध्य होंगे। कालेज गेट पर छात्रों की सूचना मिलने पर एसडीएम लालगंज ने पुलिस चौकी प्रभारी लालगंज को मौके पर भेजा। उन्होंने छात्र-छात्राओं को समझा-बुझकार धरनास्थल से हटवाया। धरना देने वालों में शैलेश यादव, अविनाश कुमार, शशिकांत यादव, सागर सरोज, सूर्य प्रताप यादव, पूजा यादव, सोनम यादव, रश्मि यादव, श्रेया यादव, ज्योति यादव, रेनू सोनकर , दीक्षा प्रजापति, खुशबू, सविता, अन्नू, सतीश यादव, संतोष यादव, धनंजय तिवारी, मनीष गुप्ता, रविकांत श्रीवास्तव, अनिल चौहान, आशीष यादव आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें