Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsStudents Forced to Sit on Mats Due to Lack of Desks in Mirzapur School

प्राथमिक विद्यालय में टाट पट्टी पर बैठ कर पढ़ाई कर रहे बच्चे

Azamgarh News - मिर्जापुर के प्राथमिक विद्यालय महाजनी टोला में डेस्क बेंच न होने के कारण बच्चे टाट पट्टी पर बैठकर पढ़ाई करने को मजबूर हैं। प्रधानाध्यापक ने विभाग को सूचित किया है, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Sun, 29 Dec 2024 12:02 AM
share Share
Follow Us on

सरायमीर, हिन्दुस्तान संवाद। मिर्जापुर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय महाजनी टोला प्रथम में डेस्क बेंच न होने के कारण बच्चे टाट पट्टी पर बैठकर पढ़ाई करने को मजबूर है। डेस्क बेंच के लिए प्रधानाध्यापक ने विभाग को अवगत कराया है। इसके बावजूद अभी तक डेस्क बेंच नहीं मिल पाया है। वहीं विद्यालय में आठ माह से सबमर्सिबल भी खराब होने से पानी की भी किल्लत होने से बच्चे परेशान हैं। परिषदीय स्कूलों को कांवेट स्कूलों की तरह चमकाया जा रहा है। परिषदीय स्कूलों के जूनियर हाईस्कूलों में डेस्क, बेंच बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से उपलब्ध कराया जा चुका है। जबकि प्राईमरी स्कूलों में अभी तक डेस्क,बेंच उपलब्ध नहीं कराया गया है। जिससे बच्चे टाट पट्टी पर बैठकर पढ़ाई करने को विवश हैं। इसी क्रम में मिर्जापुर शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय महाजनी टोला में कुल 167 बच्चों का नामांकन किया गया है। ठंड का मौसम चल रहा है। बच्चे जमीन पर बिछे टाट पट्टी पर बैठकर पढ़ रहे हैं। वहीं स्कूल में पानी पीने की समुचित व्यवस्था नहीं है। पेयजल के लिए लगा सबमर्सिबल आठ माह से खराब पड़ा है। जिससे विद्यालय में पानी की समस्या उत्पन्न हो गयी है। प्रधानाध्यापिका नीता ने बताया कि डेस्क, बेंच समेत अन्य समस्याओं को लेकर विभाग को अवगत कराया गया है। नगर पंचायत प्रशासन को लिखित पत्र भी दिया गया है,लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें